Guru Nanak Jayanti 2023: आज है गुरु नानक जयंती, क्यों मनाया जाता है गुरु नानक जयंती, जाने सब कुछ….
गुरुनानक जयंती सिख समाज का एकल बहुत ही विशेष तयोहार होता है। सिख इसे बहुत ही धूम धाम तरीके से मनाया जाता है, सिख धर्म के लोग आज के दिन गुरुनानक देव के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है इस साल गुरु नानक जयंती 27 नवंबर, सोमवार के दिन यानी आज मनाई जा रही है। यह दिन सिख समुदाय के लिए बहुत ही बड़ा और अहम होता है। ऐसे में अपने प्रियजनों को बधाई देने के लिए यहां दिए गए संदेशों का उपयोग आप कर सकते हैं।
गुरु नानक जी के जन्म दिन की सभी को बधाई। गुरु नानक जी का आध्यात्मिक आशीर्वाद आपका मार्ग रोशन करे- गुरुपर्व की हार्दिक बधाई। गुरु नानक जयंती की बहुत शुभकामनाएं। ‘अपनी तलवार से लापरवाही से दूसरे का खून मत बहाओ, ऐसा न हो कि ऊंची तलवार तेरी गर्दन पर गिरे’ गुरु नानक जयंती की ढेर सारी शुभकामनाएं।
‘यदि आप मजबूत हैं, तो कमजोरों पर अत्याचार न करें और इस प्रकार अपने साम्राज्य पर कुल्हाड़ी मत चलाएं’ गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.