गुरु रहमान की धरने में एंट्री बैन, पुलिस ने दिए कड़े निर्देश
बिहार में पिछले 11 दिनों से BPSC 70th PT एग्जाम को रद्द कर री-एग्जाम की मांग को लेकर काफी संख्या में पटना के गर्दनीबाग धरना-स्थल पर काफी संख्या में छात्र -छात्राएं मौजूद हैं। यह लोग सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की बात पर अड़े हुए हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इनलोगों को टीचर का भी समर्थन मिल रहा है। ऐसे में पटना पुलिस ने एक टीचर गुरु रहमान को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है।
दरअसल,पटना पुलिस के तरफ से गुरु रहमान को नोटिस भेजकर सचिवालय थाने बुलाया गया था। उसके बाद नोटिस पर गुरु रहमान गर्दनीबाग थाना पहुंचे। जहां उन्होंने अपना पक्ष रखा। थाने से निकल कर गुरु रहमान ने कहा कि ‘ये कानूनी प्रक्रिया थी। पुलिस की लीगल नोटिस का जवाब दिया है। पुलिस ने 3 जनवरी को फिर से बुलाया है। 3 तारीख तक किसी भी परिस्थिति में गर्दनीबाग धरनास्थल जाने से मना किया गया है।’
वहीं, शनिवार सुबह गर्दनीबाग पहुंचे सदर SDM गौरव कुमार ने आयोग के सचिव से मुलाकात करने की बात कही। जिस पर कैंडिडेट्स का कहना है कि ‘हमलोग जिन पर आरोप लगा रहे, उस संस्था के अधिकारी से मिलकर क्या करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ही उम्मीद है। उनसे ही मिलेंगे।’ हालांकि, SDM गौरव कुमार ने करीब आधे घंटे कैंडिडेट्स को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने।
गौरतलब हो कि शिक्षक मोहम्मद रहमान को गर्दनीबाग थाना में आज 28 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे उपस्थित होना है। इनको गर्दनीबाग थाना अध्यक्ष संजीव कुमार के स्वलिखित बयान के आधार पर नोटिस भेजा गया है। इनसे कहा गया कि आप जांच में सहयोग करेंगे। उसके बाद वह थाना पहुंचे थे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.