Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

शादी का झांसी देकर 15 वर्षीय नाबालिग से बनाया संबंध, गर्भवती हुई तो छोड़कर भाग निकला

GridArt 20240614 222034024

बिहार के बेतिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां नरकटियागंज नगर के एक मुहल्ले की 15 वर्षीय नाबालिग को उसके रिश्तेदार ने ही हवस का शिकार बनाया है. पीड़िता की भाभी के भाई पर शादी का झांसा देकर संबंध बनाने का आरोप लगा है।

भाभी के भाई पर लगा आरोप: मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता को उसकी भाभी के भाई ने बहला फुसलाकर पहले संबंध बनाया, जब वह गर्भवती हो गयी और बेटे को जन्म दिया तो युवक नाबालिग और उसके बेटे को उसके हाल पर छोड़कर फरार हो गया. यही नहीं जब मासूम के परिजन युवक से शादी करने की बात कहने गये तो उनके साथ मारपीट की गई और उन्हें झुठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी भी दी गई।

शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज: वहीं, इस मामले में अब मासूम की मां ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. एफआईआर में उसने बताया है कि मैनाटाड़ थाना के युवक ने उसकी बेटी के साथ शादी का झांसा देकर नाजायज संबंध बनाया. वह कहता था कि वो जब भी शादी करेगा तो उसकी बेटी से ही करेगा. यहीं नहीं उसके पिता और मां भी उसकी बेटी से बराबर बात करते थे।

8 जून को शादी करने से मुकरा: इस बीच जब उसकी बेटी गर्भवती हो गयी तो उसने एक पुत्र को जन्म दिया. सभी उसे शादी कर घर ले जाने की बात कहने लगे. इधर 8 जून की सुबह 9 बजे सभी उसके घर आये और कहने लगे कि वे उसकी बेटी को घर नहीं ले जाएगे उसे जहां जाना है वो जाये।

आरोपी समेत तीन नामजद: वहीं, मासूम को नाबालिग अवस्था में गर्भवती कर छोड़ देने के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. पुलिस ने शिकायत मिलते ही एपआईआर दर्ज कर ली और मामले की जाचं में जुट गयी है. शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि ‘पीड़ित लड़की की मां के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. आरोपी समेत तीन लोगों को नामजद किया गया है. आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.”


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading