विजिटर पास पर आए थे, जाने कौन हैं लोकसभा में पीला स्प्रे छोड़ने वाले 2 अनजान शख्स
संसद की सुरक्षा में बुधवार को बड़ी चुक हो गई। लोकसभा की कार्यवाही के दौरान 2 अनजान शख्स जिसमें एक महिला भी है दर्शक दीर्घा से नीचे कूदे और कनस्तर से पीले रंग की गैस छोड़ दी। इसके बाद दोनों को सांसदों ने पकड़ लिया फिर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार दोनों सांसद के नाम पर लोकसभा विजिटर पास पर आए थे।
#WATCH | Lok Sabha security breach | Lok Sabha speaker Om Birla says "Both of them have been nabbed and the materials with them have also been seized. The two people outside the Parliament have also been arrested by Police…" pic.twitter.com/0CtsaKR2Rk
— ANI (@ANI) December 13, 2023
बता दें कि यह घटना तब हुई हैं जब आज संसद पर हमले की 22वीं बरसी है। जानकारी के अनुसार दोनों ने सदन में काले कानून नहीं चलेंगे के नारे लगाए। इसके बाद सुरक्षा में लगे अधिकारी जब दोनों को पकड़कर बाहर ले गए तब वहां पर भी युवक ने अपने पास मौजूद कनस्तर से पीली गैस छोड़ी। जानकारी के अनुसार पकड़े गए युवक का नाम अमोल शिंदे है जो कि महाराष्ट्र के लातुर का रहने वाला है। वहीं महिला का नाम नीलम है जो कि हरियाणा के हिसार की रहने वाली है। अभी तक यह खुलासा नहीं हो पाया है कि दोनों किस सांसद के विजिटर पास से लोकसभा में घुसे थे।
#WATCH | Lok Sabha security breach | Lok Sabha speaker Om Birla says "A thorough investigation of the incident that took place during zero hour, is being done. Essential instructions have also been given to Delhi Police. In the primary investigation, it has been found that it was… pic.twitter.com/GPMPAoyeLk
— ANI (@ANI) December 13, 2023
जानकारी के अनुसार 2 और शख्स थे जो सदन के बाहर मौजूद थे। उन्होंने भी नारे लगाते हुए कनस्तर से पीली गैस छोड़ी। इसके बाद बाहर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस और आइबी की टीम मामले की जांच में जुटी है। घटना के बाद एक बार फिर लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। कार्यवाही शुरू होने के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि जो घटना शून्यकाल में घटित हुई थी उस घटना की लोकसभा अपने स्तर पर जांच कर रही है। इस संबंध में दिल्ली पुलिस को भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। जहां तक दोनों की बात है वे दोनों साधारण युवा थे। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.