शादी की सालगिरह मनाने गया गया था ससुराल, इधर बंद घर से 50 लाख के गहने और नगद ले गए चोर

GridArt 20240621 123830299

बिहार के नालंदा में चोरों का आतंक देखने को मिला. चोरों ने बंद पड़े घर से लाखों रुपए के गहने और नगद की चोरी की है. घटना की जानकारी तब हुई जब पीड़ित परिवार घर वापस लौटे, जिसके बाद सभी ने देखा कि घर पर सभी कुछ बिखरा पड़ा है. बिहार थाना क्षेत्र महलपर बिचली गली निवासी अर्जुन कुमार सिंहा के पुत्र सूर्यकांत सिंह रविवार को गया अपने ससुराल में ससुर की शादी की सालगिरह मनाने पूरे परिवार के साथ गए थे।

50 लाख के गहने ले गए चोर: घर पर कोई नहीं था, चोरों ने इसी बात का पूरा फायदा उठाया और बड़ी घटना को अंजाम दिया. जब परिवार के लोग घर पहुंचे तो घर का नजारा देखकर हैरान रह गए. उसके बाद उन्होंने बाकी जगह की तलाशी ली तो देखा कि घर का मेन गोट का ताला टूटा हुआ था और अलमारी का ताला भी तोड़ा गया था. अलमारी में रखे 70 हजार नगद और 50 लाख रुपये के गहने गायब हैं जबकि बाकी सभी सामान सुरक्षित है।

शादी की सालगिरह में गया था परिवार: वहीं पीड़ित सूर्यकांत सिंह ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है. उन्होंने कहा कि वो उनके “परिवार के साथ अपने ससुराल गए थे, उसी दौरान घर से 70 हजार नगद और 50 लाख रुपये के गहने की चोरी की गई है.” सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, घटना के संबंध में नगर थानाध्यक्ष राम शंकर सिंह ने बताया कि चोरी की घटना हुई है. आवेदन प्राप्त होने पर जांच की जाएगी।

“प्रथम दृष्टया पुलिस स्थल पर पहुंच जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने का चोरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.”-सूर्यकांत सिंह, पीड़ित गृहस्वामी

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.