दहेज मांगना पड़ा भारी, लड़की वालों ने दूल्हे को पेड़ में बांधकर धो दिया, बारातियों को बनाया बंधक

GridArt 20230615 181425013

शादी के मंडप पर दूल्हे को बंधक बनाने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि दूल्हा सज धज कर घोड़ी पर सवार होकर बाराती लेकर लड़की वाले के यहां पहुंच चुका था. किसी भी दूसरे लड़की वाले से दहेज की मांग कर डाली. फिर 4 साल लड़की वाले अचानक गुस्सा आ गए. देखते ही देखते पूरा माहौल बदल गया. शादी का समारोह कुरुक्षेत्र में बदल गया. लड़की वालों ने पहले लड़की को बंधक बनाया और फिर बारातियों को. लड़के का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

यूपी के प्रतापगढ़ में दूल्हे को पेड़ से बांधकर पीटा गया और बारातियों को दुल्हन के परिवारे के लोगों ने बंधक बंधा लिया. शेरवानी पहना हुए दूल्हे को खुले में रस्सी से पेड़ से बांधा गया और फिर पीटा गया. मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को आना पड़ा. पुलिस ने दूल्हे को लॉकअप में डाल दिया है. आरोप है कि शादी की रस्मों के बीच दूल्हा दहेज की मांग करने लगा था. इस बात पर दुल्हन के परिवार वालों को गुस्सा आ गया था. दूल्हा थाने में बंद है और दोनों ही परिवार थाने में मौजूद हैं. मामले के निष्कर्ष के लिए पंचायत जोड़ी गई है।

दरअसल, 4 जून 2023 की शाम को प्रतापगढ़ के मान्धाता कोतवाली के हरख़पुर गांव में राम किशोर वर्मा की बेटी की बारात जिला जौनपुर के सकरा लोदा का पुरवा गांव से आई हुई थी. दूल्हा अमरजीत वर्मा सुपुत्र रामसिंह वर्मा बारात लेकर सकरा गांव पहुंचा हुआ था. शाम के समय द्वार पूजा की रश्म पूरी हुई. इसके जयमाला कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी कि तभी दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच विवाद हो गया. घराती और बारातियों की बीच हाथापाई होने लगी, जूते-चप्पल चलने लगे।

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.