मॉडिफाइड साइलेंसर लगाना पड़ा भारी ध्वनि प्रदूषण करने वालों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई, 12 बुलेट बाइक सीज

Uttar PradeshNational
Google news

यूपी के बिजनौर जिले में बाइक के साइलेंसर को मॉडिफाई कराकर ध्वनि प्रदूषण करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसरों वाली 12 बुलेट बाइकों को सीज किया है। पुलिस ने बताया कि पहले भी कई मॉडिफाइड साइलेंसर वाले वाहनों पर चालान की कार्रवाई की गई थी।

इसके बाद भी वाहन चालक तेज आवाज के साइलेंसर को लगवा लेते हैं। इसी को देखते हुए बाइक सीज करने की कार्रवाई की जा रही है। वाहनों में मॉडिफाइड साइलेंसर लगवाने के बाद इनसे निकलने वाली आवाज से लोगों को परेशानी होती है। यह बच्चों, बुजुर्ग और विशेष रूप से ह्रदय रोगियों के लिए घातक है।

सीओ संग्राम सिंह ने बताया कि, सोमवार व मंगलवार रात को कोतवाली शहर थाना पुलिस और यातायात पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मॉडिफाइड साइलेंसर/पटाखे जैसी तेज आवाज करने वाली बुलेट बाइकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया।

चेकिंग के दौरान पकड़े गए मॉडिफाइड साइलेंसर 12 बुलेट बाइकों को सीज किया गया है। सीओ ने कहा कि पुलिस सभी लोगों से अपील करती है कि बाइकों में मॉडिफाइड साइलेंसर न लागायें। लोगों ने पुलिस की इस कदम की सराहना की।

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Adblock Detected!

हमें विज्ञापन दिखाने की आज्ञा दें।