Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

इमामगंज में HAM के प्रचार गाड़ी पर हमला, पार्टी ने कहा-RJD समर्थक यादवों ने किया अटैक

ByLuv Kush

नवम्बर 7, 2024
IMG 6670 jpeg

गया जिले के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में हिंसा का दौर शुरू हो गया है. इस क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी चुनाव लड़ रही हैं. आज उनके प्रचार गाड़ी पर हमला किया गया है. हमलावरों ने गाड़ी पर लगे पोस्टर और बैनर को फाड़ दिया. ड्राइवर की भी पिटाई की गई है.

हम पार्टी ने कहा है कि RJD के समर्थक यादव जाति के लोगों ने प्रचार गाड़ी पर हमला किया है. हमलावर लगातार गाली गलौज कर रहे थे. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार, जीतन राम मांझी, चिराग पासवान  और उपेन्द्र कुशवाहा की जाति का नाम लेकर गाली गलौज कर रहे थे. हमलावर प्रचार गाड़ी में आग लगाने पर आमदा थे. जैसे तैसे ड्राइवर गाड़ी भगा कर जान बचाई.

ये घटना इमामगंज क्षेत्र के बांके बाजार प्रखंड के बरहेता पंचायत के पचमा गांव में हुई है. हमले में ड्राइवर को भी चोट आई है. हम पार्टी ने कहा है कि उसने पुलिस के पास मामले की शिकायत की है. हालांकि पुलिस की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.

तेजस्वी को चेतावनी

इस घटना के बाद हम पार्टी ने तेजस्वी यादव को खुली चेतावनी दी है. हम के मुख्य प्रवक्ता श्याम सुंदर ने कहा है कि तेजस्वी यादव और उनके समर्थक उस दौर में जी रहे हैं जब बिहार में उनके पापा मम्मी का राज हुआ करता था. जंगल राज के उस दौर में RJD समर्थकों ने दलितों, अति पिछड़ों और गरीबों पर लगातार जुल्म किए थे. हम के मुख्य प्रवक्ता ने कहा है कि वो राज खत्म हुए 19 साल बीत चुके हैं. अब दलितों और पिछड़ों- अति पिछड़ों में इतनी चेतना आ चुकी है कि वे जुल्म का जवाब दे सके. तेजस्वी यादव अपने समर्थकों को काबू में रखें वरना उन्हें जवाब दिया जा सकता है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *