रस्सी से बंधा हाथ और गले में लटका था बेल्ट, जमुई में छात्र का शव बरामद, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका
बिहार के जमुई जिले के टाउन थाना क्षेत्र के सरारी गांव स्थित आहर से पुलिस ने एक छात्र के शव को बरामद किया है. जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतक की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के सिरचन नवादा निवासी विकास सिंह का 18 वर्ष वर्षीय पुत्र शुभम कुमार के रूप में की गई है।
प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका: बताया जा रहा कि मृतक शुभम मूल रूप से खैरा प्रखंड के लालपुर का रहने वाला है. फिलहाल वह नवादा में नए भवन का निर्माण कराकर पूरे परिवार के साथ रहता था. वह बुधवार से लापता था. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार, शुभम की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है।
पहचान बाद की जाएगी कार्रवाई: पुलिस ने बताया कि मृत छात्र का दोनों हाथ पीछे रस्सी से बंधा था. जबकि गले में बेल्ट लगा दिया गया था, जिससे आशंका जताई जा रही कि गला घोटकर छात्र की हत्या की गई है. हालांकि पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोपी की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इधर घटना की जानकारी के बाद टाउन थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
पहचान के बाद की जाएगी कार्रवाई: इधर, टाउन थाना अध्यक्ष ने बताया कि ”सरारी आहर से एक छात्र के शव को बरामद किया गया है. प्रथम दृष्टया से छात्र की हत्या प्रतीत हो रही है. शव को कब्जे में लेकर वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच कर आरोपी की पहचान कर कानून कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.