22 जनवरी को बुढ़ानाथ मंदिर में 108 पंडितों द्वारा होगा हनुमान चालीसा का पाठ, शाम में किया जाएगा रावण दहन

GridArt 20240120 155944046GridArt 20240120 155944046

भागलपुर: 22 जनवरी को होने वाले अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश श्रीराममय हो गया है, अयोध्या में 16 जनवरी से ही यह कार्यक्रम प्रारंभ हो गया है जिसको लेकर पूरे देश के मंदिरों में पूजा पाठ भजन कीर्तन से लेकर भंडारा तक शुरू हो गया है.

इसी बाबत आज भागलपुर के बुढ़ानाथ मंदिर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें बुढ़ानाथ मंदिर के महंत ने बताया कि 22 जनवरी को सुबह बुढ़ानाथ मंदिर में 108 पुजारी के द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। उसके बाद शहर में राम लक्ष्मण सीता और हनुमान की शोभायात्रा निकाली जाएगी, शोभा यात्रा कार्यक्रम के बाद मंदिर प्रांगण में लोक कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन का कार्यक्रम होगा और भव्य भंडारा का आयोजन किया  जाएगा।

बुढ़ानाथ मंदिर के महंत ने बताया कि इस बार 500 वर्ष बाद फिर से ऐसा संयोग बना है कि हमलोग एक साल में दो बार दीपावली मना रहे हैं।इस बार जिस तरह दीपावली में रंगोली बनाई जाती है दीपक जलाए जाते हैं मिठाइयां बांटी जाती है, उसी तरह इस बार बुढ़ानाथ मंदिर मैदान में विशाल रावण का दहन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

प्रेस वार्ता के दौरान व्यवस्था प्रमुख राजदीप कुमार राजा कार्यक्रम प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा अध्यक्ष शांडिल नन्दिकेश अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार प्रबंधक वाल्मीकि सिंह उप प्रबंधक दीपक सिंह मीडिया प्रभारी दीपक कुमार के अलावे दर्जनों मंदिर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp