दूसरा मैच गंवाने से निराश हुए हार्दिक पांड्या, इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार

GridArt 20230807 124500377GridArt 20230807 124500377

वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 मुकाबले में भारत को 2 विकेट से हरा दिया है। इस मुकाबले में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर प्लॉप रहा। बल्लेबाजी में शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन ने निराश किया। टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में लगाताकर मिली दूसरी हार से कप्तान हार्दिक पांड्या निराश दिखे। उन्होंने इस हार पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। नीचे पढ़िए क्या कहा..

करारी हार पर क्या बोले हार्दिक पांड्या?

हार्दिक पांड्या ने कहा ‘अगर ईमानदारी से कहूं तो बल्लेबाजों का प्रदर्शन ठीक नहीं था। हम बेहतर बल्लेबाजी कर सकते थे। इस मैदान पर 160+ या 170 एक अच्छा टोटल होता है। उन्होंने निकोलस पूरन को लेकर कहा कि वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, उनके सामने स्पिनरों को रोटेट करना काफी मुश्किल हो जाता है।’ पूरनने जिस तरह से बैटिंग की, उन्होंने गेम को काफी हद तक अपने हाथों में ले लिया था।

बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेनी होगी

टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने से पाड्ंया निराश दिखे। उन्होंने कहा ‘हमें शीर्ष 7 बल्लेबाजों पर भरोसा करना होगा कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे और उम्मीद करेंगे कि गेंदबाज आपको मैच जिताएंगे। हमें यह सुनिश्चित करने के तरीके खोजने होंगे कि हमारे पास सही संतुलन है, लेकिन साथ ही बल्लेबाजों को अधिक जिम्मेदारी लेने की जरूरत है।’

पांड्या ने की तिलक वर्मा की तारीफ

टीम इंडिया के लिए तिलक वर्मा ने चौथे नंबर पर बढ़िया बैटिंग की। उन्होंने भारत के लिए मुकाबले में सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। इस खिलाड़ी की तारीफ में पांड्या ने कहा ‘बाएं हाथ के बल्लेबाज का चौथे नंबर पर आना हमें विविधता देता है। ऐसा नहीं लगता कि यह उनका दूसरा अंतर्राष्ट्रीय खेल है।’

मैच का हाल

मुकाबले की बात करें तो सीरीज का दूसरा टी20 गुयाना में खेला गया। यहां की पिच से स्पिनर्स को बहुत मदद थी। टॉस जीतकर पांड्या ने बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारत ने पहले खेलते हुए 7 विकेट खोकर 152 रन बनाए थे। जवाब में विंडीज ने 18.5 ओवरों में 2 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। गुयाना में जीत दर्ज करने के बाद वेस्टइंडीज ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts
whatsapp