Hardik Pandya वर्ल्ड कप से बाहर, रिप्लेसमेंट का भी हुआ ऐलान; ICC ने दिया अपडेट

GridArt 20231104 101732765

भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या आईसीसी विश्व कप 2023 से बाहर हो गए हैं। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी, इसके बाद से ही वह लगातार टीम से बाहर थे। इस कड़ी में आईसीसी ने बड़ा अपडेट देते हुए बताया कि हार्दिक पांड्या पूरे विश्व कप से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है। हार्दिक पांड्या के बाहर होने से टीम को बड़ा झटका लगा है। वह पिछले 3 मुकाबले से टीम से बाहर चल रहे थे। कयास लगाए जा रहे थे कि वह सेमीफाइनल तक टीम में वापसी कर लेंगे, लेकिन वह विश्व कप से बाहर हो गए हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शामिल होंगे कृष्णा

भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है। अनुभवी तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को शनिवार को टूर्नामेंट की इवेंट टेक्निकल कमेटी द्वारा प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। टेक्निकल कमेटी ने शनिवार को प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल करने की मंजूदी दे दी। इसका मतलब है कि कृष्णा रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप मैच में शामिल होंगे।

ऑलराउंडर की खलेगी कमी

हार्दिक पांड्या को लेकर बीसीसीआई की ओर से अपडेट आ रहा था कि वह जल्द ही वापसी करने वाले हैं। बताया जा रहा था कि वह लीग मैचों में वापसी नहीं भी कर सकें, तो सेमीफाइनल में जरूर वापसी कर लेंगे, लेकिन उन्हें पूरे विश्व कप से बाहर होना पड़ा है। इससे भारतीय टीम में हरफनमौला खिलाड़ी की कमी खलने वाली है। हार्दिक पांड्या का टीम में शामिल नहीं होना, भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है। अब भारत के पास सिर्फ एक ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा बचे हैं, जो गेंद और बल्ले दोनों से टीम को मैच जीताने में सक्षम हैं।

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts