Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

फाइनल में दमदार प्रदर्शन के बाद हार्दिक पांड्या की हुई ‘बल्ले-बल्ले’, बने नंबर 1 ऑलराउंडर

GridArt 20240703 150651765 jpg

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद आईसीसी ने ऑलराउंडर्स की नई टी20 रैंकिंग जारी कर दी है। इस रैंकिंग में सबसे ज्यादा फायदा हार्दिक पांड्या को हुआ है। वो ऑलराउंडर्स की टी20 रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं। टीम इंडिया के स्टार हार्दिक पांड्या और श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा की रेटिंग्स बराबर है. लेकिन इसके बाद भी वो टॉप पर हैं।

हार्दिक पांड्या ने किया था शानदार प्रदर्शन

आईसीसी के द्वारा जारी टी20 में ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में हार्दिक पांड्या पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने दो स्थानों की छलांग लगाई है। हार्दिक पांड्या ने टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था। फाइनल मैच में उन्होंने 20 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे। अगर हसरंगा की बात करें तो वो भी 222 की रेटिंग के साथ हार्दिक के साथ पहले स्थान पर ही हैं।

तीसरे नंबर पर पहुंचे मार्कस स्टोइनिस

ऑस्ट्रेलिया के स्टार मार्कस स्टोइनिस इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्हें भी एक स्थान का फायदा हुआ है। उनकी 211 रेटिंग है। जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा 210 की रेटिंग के साथ नंबर चार के साथ चौथे नंबर पर आ गए हैं। जबकि बांग्लादेश के स्टार शाकिब अल हसन 206 की रेटिंग के साथ नंबर 5 पर आ गए हैं।

अफगानिस्तान मोहम्मद नबी को चार स्थान का नुकसान हुआ है। वो छठे स्थान पर आ गए हैं। जबकि नेपाल के दीपेंद्र सिंह 199 की रेटिंग के साथ सातवें नंबर पर मौजूद हैं।