हरिमोहन सिंह बिहार स्टेट सीनियर महिला थ्रो बॉल टीम कोच बनाएं गए

IMG 0714IMG 0714

विभिन्न खेलों को राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर बढ़ावा देने के लिए मुंगेर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट एवं जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर मुंगेर जिले के लोकप्रिय स्पोर्ट्स प्रमोटर अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी हरिमोहन सिंह को 04 से 07 फरबरी को थ्रो बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा भोपाल में आयोजित 46 वीं सीनियर नेशनल थ्रोबॉल पुरुष एवं महिला चैंपियनशिप -2025 में थ्रो बॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के द्वारा बिहार स्टेट सीनियर महिला थ्रो बॉल टीम का कोच बनाएं गए। जो कि मुंगेर जिला के लिए गर्व की बात है।

IMG 20250206 154602IMG 20250206 154602

हरिमोहन सिंह ने बताया कि मुंगेर में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं है। कई सारे खेलों में जिला के महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा के बलबूते कई सारे खेलों में मेडल जीत कर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्हें आगे बढ़ाने में हर संभव सहयोग किया जाएगा। जो भी खिलाड़ी स्पोर्ट्स में जुड़ना चाहते हैं वो अविलंब 📲9123142461पर संपर्क कर सकते हैं। सरकार भी विजेता खिलाड़ियों को लाखों लाख कैश प्राइज एवं विभिन्न विभागों में नौकरी देकर सम्मानित कर रही है। समाजसेवा के लिए हरिमोहन सिंह बिहार के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, खेलमंत्री, समाज कल्याण मंत्री, ग्रामीण कार्य मंत्री, पथ निर्माण मंत्री, विधि कानून मंत्री आदि के हाथों सम्मानित हो चुके हैं।

 

हरिमोहन सिंह को बिहार स्टेट सीनियर महिला थ्रो बॉल टीम कोच बनाएं जाने पर मुंगेर जिला के प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों, राजनेताओं, खेलप्रेमियों, आर्ट, कल्चर एंड यूथ स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया, मुंगेर जिला खो- खो संघ, मुंगेर योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन, जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन, मुंगेर डिस्ट्रिक्ट हैंडबॉल एसोसिएशन, मुंगेर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन, डांस बैटल स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ बिहार,जंप रोप एसोसिएशन ऑफ बिहार, मुंगेर पीडब्ल्यूडी संघ,मुंगेर कराटे एसोसिएशन आदि के गणमान्य पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी।

Related Post
Recent Posts
whatsapp