Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

Hariyali Teej 2023: पति की लंबी उम्र के लिए ऐसे रखें हरियाली तीज का व्रत, जानें डेट और शुभ मुहूर्त

BySumit ZaaDav

अगस्त 6, 2023
GridArt 20230806 150607667

हरियाली तीज का व्रत पति की लंबी उम्र के लिए महिलाओं द्वारा रखा जाने वाला एक प्रमुख त्योहार है। इसे सुहागिनों सा महापर्व के रूप में भी जाना जाता है। हरियाली तीज (Hariyali Teej) का व्रत सावन (Sawan 2023) मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है। 2023 में हरियाली तीज का व्रत 19 अगस्त (शनिवार) को रखा जाएगा।

हरियाली तीज व्रत (Hariyali Teej Vrat Vidhi) के दौरान महिलाएं भगवान शिव (Lord Shiva) और मां पार्वती (Maa Parwati) की पूजा करती हैं। साथ ही उनसे पति की लंबी उम्र और संतान (पुत्र) प्राप्ति की कामना करती हैं। पौराणिक मान्यता है कि हरियाली तीज (Hariyali Teej) का व्रत रखने से महिलाओं को धैर्य, सम्मान, शक्ति और प्रेम की प्राप्ति होती है। आइए पंचांग के अनुसार जानते हैं हरियाली तीज व्रत की सही तिथि और शुभ मुहूर्त।

हरियाली तीज 2023 मुहूर्त |Hariyali Teej 2023 Muhurat

पंचांग के अनुसार, हरियाली तीज (Hariyali Teej) के लिए शुभ मुहूर्त की शुरुआत सावन शुक्ल पक्ष यानी 18 अगस्त को रात 8 बजकर 01 मिनट से शुरू हो रही है. सावन शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 18 अगस्त (शुक्रवार) को रात 8 बजकर 1 मिनट से शुरू होगी. जबकि इस तिथि का समापन 19 अगस्त को रात 10 बजकर 19 मिनट पर होगा। हरियाली तीज पर सुबह की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त-7 बजकर 47 मिनट से लेकर 9 बजकर 22 मिनट तक है. दोपहर की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त- 12 बजकर 32 मिनट से लेकर 2 बजकर 7 मिनट तक है. वहीं शाम की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त- 6 बजकर 52 मिनट से लेकर 7 बजकर 15 मिनट तक है. इसके अलावा रात की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त- 12 बजकर 10 मिनट से लेकर 12 बजकर 55 मिनट तक है।

हरियाली तीज पूजा विधि | Hariyali Teej Puja Vidhi

  • इस दिन व्रती महिलाओं को सूर्योदय से पूर्व स्नान करना चाहिए, उसके बाद व्रत का संकल्प लें.
  • पूजा से पहले सोलह श्रृंगार करें, हरे रंग का ज्यादा इस्तेमाल करें.
  • पूर्व मुखी होकर भगवान शंकर का गंगाजल, पंचामृत से अभिषेक करें. बेलपत्र, धूप, दीप, फूल, भांग, धतूरा, भस्म अर्पित करें. नैवेद्य आदि चीजें चढ़ाएं.
  • देवी पार्वती को श्रृंगार का सामान भी अर्पित करें. हलवा, खीर का भोग लगाएं.
  • भगवान शिव और माता पार्वती के मंत्र, हरियाली तीज की कथा का पाठ करें. अंत में आरती कर दें. सुहागिनों को सुहाग का सामान भेंट करें.

हरियाली तीज पर इन मंत्रों का जरूर करें जप | Hariyali Teej Mantra

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्‌। उर्वारुकमिव बन्धनान्‌ मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्‌॥

ॐ नमः शिवाय:

श्री शिवाय नमस्तुभ्यम्


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading