पटना। कला संस्कृति एवं युवा विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा का तबादला समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव के रूप में किया गया है और उन्हें बिहार राज्य महिला एवं बाल विकास निगम के प्रबंध निदेशक (एमडी) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
वहीं, वंदना प्रेयषी को बिहार राज्य महिला एवं बाल विकास निगम के एमडी के दायित्व से मुक्त कर दिया गया है। राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 13 अधिकारियों के तबादले के साथ ही तीन अफसरों को अतिरिक्त जिम्मेवारी भी सौंपी है। ग्रामीण विकास विभाग, खान एवं पथ निर्माण विभाग के सचिव के पद फिलहाल अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। सहकारिता विभाग के विशेष सचिव डॉ. वीरेंद्र प्रसाद यादव को कृषि विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है।
वित्त विभाग के सचिव बनाये गए लोकेश कुमार सिंह ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। सहकारिता विभाग के सचिव बनाये गए धर्मेंद्र सिंह अगले आदेश तक खान सचिव एवं सामान्य प्रशासन विभाग के जांच आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। सहकारिता एवं लघु जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल को जल संसाधन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। वह अगले आदेश तक सामान्य प्रशासन विभाग में जांच आयुक्त एवं विशेष कार्य पदाधिकारी तथा बिहार भवन, नई दिल्ली में स्थानीय आयुक्त के पद पर पूर्व की तरह बने रहेंगे। विकास आयुक्त चैतन्य प्रसाद को जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की सचिव बनायी गईं प्रतिमा एस के वर्मा बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी के अपर मिशन निदेशक के प्रभार में भी रहेंगी। पंकज कुमार पाल बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। बिहार भवन, नई दिल्ली के स्थानीक आयुक्त कुंदन कुमार को बियाडा के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है जबकि आलोक रंजन घोष को बियाडा के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। कला संस्कृति विभाग के सचिव बनाये गये दयानिधान पांडेय बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे।
पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी को लघु जल संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है। वे पथ निर्माण के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव जय सिंह को वित्त सचिव (संसाधन) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह का तबादला वाणिज्य-कर विभाग के सचिव पद किया गया है। हालांकि, वह स्वास्थ्य सचिव एवं अपर आयुक्त, वस्तु एवं सेवा कर के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। कृषि सचिव संजय कुमार अग्रवाल को परिवहन सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें
ऑटो चलाकर चुनावी अभियान की कर दी शुरुआत, यात्रियों से ले रहे किराया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का हुआ चहुमुखी विकास: संजय सरावगी
नववर्ष पर पैतृक गांव पहुंचे :सीएम नीतीश