हर्ष राज हत्याकांड के आरोपी के घर की होगी कुर्की, एक्शन में पटना पुलिस, कई जिलों में छापेमारी
बिहार के पटना में हर्ष राज हत्याकांड में पुलिस आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती करेगी. इसकी जानकारी पटना पूर्वी एसपी भारत सोनी ने दी. बुधवार को मीडिया से बात करते कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई जिलों में छापेमारी भी की जा रही है. जल्द ही इस घटना का अनुसंधान कर लिया जाएगा।
27 मई हत्याः बता दें कि 27 मई को लॉ कॉलेज में परीक्षा देकर निकले हर्ष राज को घात लगाए अपराधियों ने पीट पीटकर हत्या कर दी थी. यह घटना राजनीतिक रूप लेते देर नहीं लगी. इसको लेकर यूनिवर्सिटी के छात्रों में भी काफी आक्रोश देखने को मिला. वहीं पटना पुलिस इसको लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है।
चंदन यादव गिरफ्तारः पुलिस ने एसआईटी टीम का गठन कर चंदन यादव को गिरफ्तार किया गया. चंदन ने लाइनर की भूमिका निभाई थी. पटना पुलिस की एसआईटी टीम के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. 5 अपराधियों को चिह्नित कर लिया गया है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस के मुताबिक इन आरोपियों के घर की कुर्की की जाएगी।
“पांच अपराधियों की पहचान कर ली गई है. इन सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. सभी हॉस्टलों में भी छापेमारी की जा रही है. इसमें संलिप्त सभी आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. बिहार के कई जिलों में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. सभी आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती की जाएगी.” -भारत सोनी, एसपी, पटना पूर्वी
राज्यपाल ने लिया संज्ञानः हर्ष राज हत्या मामले में राज्यपाल के द्वारा भी संज्ञान लिया गया था. पटना के जिलाधिकारी और एसपी को तलब किया गया है. पटना पुलिस के द्वारा गठित एसआईटी टीम के द्वारा लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार लोकेशन ट्रेस किया जा रहा है।
आपराधिक प्रवृति का है चंदन यादव: पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार चंदन यादव के ऊपर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं. राजधानी पटना के कई कॉलेजों में अपना दबदबा बनाने के लिए अक्सर मारपीट जैसे कई घटनाओं को अंजाम दिया करता था।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.