Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

महागठबंधन में हो गया सीटों पर फैसला? नीतीश से मुलाकात के बाद जानें तेजस्वी यादव ने क्या कहा

ByKumar Aditya

जनवरी 15, 2024
GridArt 20240115 152835728 scaled

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) की दस मिनट वाली मुलाकात पर अब सियासत तेज हो गई है. सोमवार (15 जनवरी) को मकर संक्रांति (Makar Sankranti) पर राबड़ी आवास सामने से ना जाकर पीछे से घुसे और मीडिया को कोई बयान नहीं दिया. दस मिनट तक वो अंदर रहे फिर निकल गए. इसको लेकर अब उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पत्रकारों से बातचीत में प्रतिक्रिया दी है.

लालूनीतीश साथ इसलिए बीजेपी डरी हुई है

तेजस्वी यादव ने कहा कि मकर संक्रांति पर नीतीश कुमार हमारे घर आए, सभी मंत्री आए, सबका स्वागत किया गया. खुशियां बांटी जा रही हैं. महागठबंधन एकजुट है. नीतीश कुमार नाराज नहीं हैं. हर बार एक ही मुद्दे पर हम लोग सफाई क्यों दें? यह सब बेकार की बातें हैं. जब से महागठबंधन बना तब से बीजेपी घबराई हुई है. लालू यादव और नीतीश कुमार साथ हैं इसलिए बीजेपी डरी हुई है.

डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार में महागठबंधन सरकार शिक्षकों को नौकरी दे रही है. जातीय गणना कराई गई. आरक्षण का दायरा बढ़ा. कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले लोगों की सैलरी बढ़ी. लगातार काम हो रहा है इसलिए बीजेपी में बेचैनी है. कोई कुछ भी कहते रहे. महागठबंधन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

…तो हो गया सीटों पर फैसला?

तेजस्वी से पूछा गया कि नीतीश ने संयोजक पद क्यों ठुकरा दिया? सीट बंटवारा कब होगा? इस पर तेजस्वी ने गोलमोल जवाब दे दिया. कहा कि बिहार में सब हो गया है या नहीं हुआ इसकी जानकारी हो सकता है आप लोगों (मीडिया) को न हो. हो सकता है सब फैसला हो गया हो.

बता दें कि लोकसभा की 40 सीटों को लेकर महागठबंधन में पेंच फंसा हुआ है. कांग्रेस 9 से 10 सीट मांग रही है. वहीं जेडीयू 16 सीटिंग सीट छोड़ने को तैयार नहीं है. तेजस्वी यादव ने इससे पहले भी यह कहा था कि सीटों का बंटवारा हमलोग पत्रकारों से क्यों शेयर करेंगे? कहीं कोई दिक्कत नहीं है.