गणतंत्र दिवस पर एक स्कूली कार्यक्रम में वह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं थीं. झंडोत्तोलन के बाद बच्चों की ओर से संगीत की प्रस्तुति दी जा रही थी. बच्चों को गाना गाते देखकर विधायक भी खुद को नहीं रोक सकीं और उन्होंने भी माइक थाम लिया.
दीपा मांझी ने गाना गया: विधायक दीपा मांझी ने बच्चों से माइक लेकर गाना शुरू किया. उनकी आवाज की मिठास और गाने को सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए. गाने खत्म होने तक तमाम लोग विधायक को सुनते रहे. उनकी आवाज में बहुत ही मिठास थी. बच्चे भी उनकी संगीत की प्रस्तुति को देखकर काफी खुश हुए.
कौन सा गाना गाया?: दीपा मांझी ने इस दौरान देशभक्ति गीत गाए. गीत के बोल थे ‘मोरा देशवा सबसे महान छे गे बहिना’. मगही भाषा में चर्चित इस देशभक्ति गीत को उन्होंने पूरा गाया. विधायक की मधुर आवाज में गीत को वहां मौजूद तमाम लोगों ने पसंद किया.
क्या बोलीं दीपा मांझी?: बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दीपा मांझी ने बताया कि बचपन से ही उन्हें संगीत का शौक रहा है. कई प्रतियोगिता में उन्होंने हिस्सा भी लिया है लेकिन अब गाने का मौका नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि बच्चों को गाते देखकर खुद को नहीं रोक पाई और गाना गाने लगी.
लड़कियों को प्रत्सोहित करने की जरूरत: हम विधायक दीपा मांझी ने कहा कि लड़कियों को प्रेरित करने के लिए मैंने ये गाना गया है. वर्तमान सरकार खेल और संगीत के प्रति बच्चों को प्रेरित कर रही है. इसी को देखते हुए मैंने भी गाना गाया है. संगीत की प्रस्तुति कर मुझे भी बहुत अच्छा लगा.
कौन हैं दीपा मांझी?: हालिया बिहार विधानसभा उपचुनाव में दीपा मांझी गया जिले के इमामगंज विधानसभा सीट हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के टिकट पर विधायक बनीं हैं. उनके पति और हम पार्टी के अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन बिहार सरकार में मंत्री हैं, जबकि उनके ससुर जीतनराम मांझी केंद्रीय मंत्री हैं. वहीं, उनकी माता ज्योति मांझी भी गया जिले के बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र से हम की विधायक हैं.