देश में आज भी ऐसे गरीब लोगों की संख्या काफी अधिक है, जिनको दो वक्त की रोटी ठीक ढंग से नहीं मिल पा रही है। हर साल बड़ी संख्या में कई लोगों की भुखमरी के कारण मृत्यु हो रही है। देश की इसी समस्या को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार कई लोक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। इन्हीं में एक योजना के अंतर्गत भारत सरकार देश में गरीब लोगों को मुफ्त राशन मुहैया करा रही है।
कोविड के समय से केंद्र सरकार देश के करीब 80 करोड़ गरीब लोगों को मुफ्त राशन का लाभ दे रही है। हालांकि, अब मुफ्त राशन का लाभ ले रहे लाभार्थियों के लिए खाद्य एवं रसद विभाग की ओर से ई-केवाईसी करना अनिवार्य कर दिया गया है। इसको लेकर सरकार द्वारा डेडलाइन भी जारी कर दी गई है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं राशन कार्ड की ई-केवाईसी कराने की डेडलाइन क्या है और कैसे आप अपनी ई-केवाईसी करा सकते हैं?
राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी कराने की आखिरी तारीख 30 जून, 2024 तय की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 30 सितंबर, 2024 कर दिया गया है। इस कारण आपको जल्द से जल्द 30 सितंबर से पहले अपनी ई-केवाईसी करा लेनी चाहिए।