हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. बोर्ड के अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए परिणामों की घोषणा की. इस साल 95.22 फीसदी स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं. परीक्षा में शामिल छात्र अपनी मार्कशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं.
हरियाणा बोर्ड ने हाईस्कूल की परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी 2024 से 26 मार्च 2024 के बीच किया था. परीक्षा में 2,86,714 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें से 2,73,015 उत्तीर्ण हुए. वहीं, 3652 परीक्षार्थियों को परीक्षा में फिर से बैठने की आवश्यकता होगी.
10वीं की परीक्षा में किस जिले ने टाॅप किया?
हरियाणा बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस साल 10वीं परीक्षा के पास प्रतिशतता में जिला पंचकुला टॉप तथा जिला नूंह पायदान पर सबसे नीचे रहा है. ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 95.24 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 95.18 रही है. राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 93.19 रही तथा प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 97.80 रही है.
किस समय से बोर्ड रिजल्ट डाउनलोड किया जा सकेगा?
परिणामों की घोषणा करने के साथ-साथ बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि रिजल्ट आज शाम से संबंधित विद्यालयों/संस्थाओं द्वारा बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा. इसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड द्वारा लॉगिन करना होगा. हरियाणा बोर्ड अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि अगर कोई विद्यालय अगर समय पर परिणाम प्राप्त नहीं करता है तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेवार होगा.
Haryana Board 10th Result 2024 ऐसे करें चेक
हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
यहां हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
अब रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें.
मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
कक्षा 10वीं परीक्षा के अलावा प्रदेशभर में करवाई गई सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय वार्षिक परीक्षा-2024 (फ्रैश, रि-अपीयर, अंक सुधार, अतिरिक्त विषय एवं मर्सी चांस) विषय परीक्षा का परिणाम भी आज घोषित किया जा रहा है. परीक्षार्थी अपना परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर आज बाद दोपहर से देख सकते हैं. सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय (रि-अपीयर) का परिणाम 72.50 फीसदी रहा है. वहीं, सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय (फ्रैश) की परीक्षा में शामिल हुए 9,014 परीक्षार्थिओं में से 2,128 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.