NationalTrendingViral News

Girlfriend को घर पर मिलने के लिए बुलाया, बातचीत में आया गुस्सा तो चौथे मंजिल से दिया धक्का

Google news
शक एक ऐसी बीमारी है, जिसका इलाज आज की ये एडवांस मेडिकल साइंस के पास भी नहीं है। एक बार ये बीमारी किसी को लगी तो समझो कि उसका सब कुछ खराब हो जाएगा। इस बीमारी की चपेट में जो भी आया तो उसका बहुत कुछ मटियामेट हो जाता है। अच्छे से अच्छे संबंध इस शक की आग में झुलसकर रह जाते हैं।

ये बात इसलिए की जा रही है क्योंकि महाराष्ट्र के सतारा से जो वाकया सामने आया है उसमें इस बीमारी के लक्षण दिखे हैं। उस खौफनाक वाकये का खुलासा ये है कि इस शक के चक्कर में हंसते खेलते दो नौजवान पूरी तरह से बर्बाद हो गए। एक लड़की थी जो जान से चली गई और लड़का अब ताउम्र के लिए बर्बाद हो गया। प्यार से शुरू हुआ उन दोनों का रिश्ता मौत पर जाकर खत्म हो गया।

मेडिकल के छात्र को हुई लाइलाज बीमारी

ये हैरतअंगेज किस्सा सतारा के कराड इलाके का है जहां मेडिकल की पढ़ाई कर रहे एक बॉयफ्रेंड ने पहले तो अपनी प्रेमिका को घर पर मिलने के लिए बुलाया और फिर अपनी शक की बीमारी की वजह से लड़की से झगड़ा किया और बात जब हाथापायी की नौबत तक आई तो लड़के ने लड़की को छत से धक्का दे दिया और लड़की छत से नीचे गिरते ही हमेशा हमेशा के लिए ऊपर चली गई।

साथ में पढ़ते थे प्रेमी और प्रेमिका

खुलासा यही हुआ है कि हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला ध्रुव चिक्कर कराड में कृष्णा मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर का छात्र था। वो डॉक्टरी की पढ़ाई के सिलसिले में हरियाणा के महाराष्ट्र आया था। यहीं उसके साथ ही एक लड़की पढ़ती थी। उसका नाम आरुषि सिंह था। बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली 21 साल की आरुषि और ध्रुव दोनों एक दूसरे को न सिर्फ जानते थे बल्कि दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में भी थे। बताया ये भी जा रहा है कि ध्रुव और आरुषि पहले दिल्ली में भी साथ पढ़ते थे और वहीं से दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी।

प्रेमिका पर बेवफा होने का हुआ शक

साथ साथ पढ़ाई करने और एक साथ डॉक्टर बनने की गरज से दोनों ने सतारा के कराड में मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया था। ध्रुव ने कॉलेज के पास ही एक सोसाइटी में किराए का फ्लैट ले लिया था। आरुषि अक्सर उससे मिलने के लिए उसके फ्लैट पर आती रहती थी। दोनों के बीच अच्छी और गहरी छनती जा रही थी। लेकिन अचानक न जाने कैसे ध्रुव को एक बीमारी ने घेर लिया। वो बीमारी थी शक की। उसे इस बात का शक होने लगा था कि आरुषि ने अब उसके साथ साथ किसी और के साथ भी प्यार का स्वांग रचा रही है।

लड़की ने किया था इनकार

जब ध्रुव को काफी दिनों तक ये बात अखरती रही तो एक रोज उसने आरुषि से ये बात कह भी दी थी। लेकिन आरुषि ने उसे महज मजाक समझकर उसे फटकार दिया। लेकिन कॉलेज में आरुषि का दूसरे लड़कों के साथ उसका हंसी मजाक और उठना बैठना ध्रुव को अखरने लगा था।

यहां तक कि उसे ये भी लगने लगा था कि आरुषि ने अपने गुमनाम प्रेमी को उससे छुपाने की गरज से अपनी सहेली के नाम से ही उसका नंबर भी सेफ कर लिया है। ये बात ध्रुव को भीतर ही भीतर खाये जा रही थी। और जब उसे ये बात बर्दाश्त नहीं हुई तो एक रोज उसने खतरनाक फैसला किया और सोचा कि आज आर या पार करके ही रहेगा।

छत से दे दिया धक्का

तब ध्रुव ने आरुषि को मिलने के लिए अपने फ्लैट में बुलाया। आरुषि जब फ्लैट में पहुँची तो दोनों में इसी बात को लेकर अच्छी खासी बहस हो गई। ध्रुव ने आरुषि के सामने अपना शक एक बार फिर जाहिर किया तो आरुषि बुरी तरह से उखड़ गई। और आरुषि वहां से जाने के लिए उठी और छत के रास्ते नीचे जाने लगी। तभी ध्रुव ने उसे पकड़ लिया और अपनी बात मनवाने पर जोर देने लगा।

बात अब काफी गर्मागर्मी को हो चुकी थी ऐसे में गुस्से से बौखला चुके ध्रुव ने आरुषि को जोर का धक्का दिया, आरुषि धक्का लगते ही पीछे हटी और रेलिंग से टकराकर लड़खड़ाई और संतुलन बिगड़ने की वजह से सीधे नीचे आ गिरी। मौके पर उसकी मौत हो गई। मारपीट में ध्रुव भी घायल हो गया और उसके पैर में चोट आई है। ध्रुव का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद देर रात आरुषि की मां कराड पहुंची। उन्होंने ध्रुव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभी तक ध्रुव को गिरफ्तार नहीं किया गया है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण