हर साल बिहार से हजारों लाखों की संख्या में बच्चे मायानगरी मुंबई में हीरो बनने का सपना लेकर जाते हैं. हालांकि इसमें से कुछ ही किस्मत वाले ऐसे होते हैं जिनके सपने पूरे हो पाते हैं. फिल्म इंडस्ट्री पर एक तरफ आउटसाइडर को दरकिनार करने का आरोप लगता है. वहीं बिहार जैसे छोटे राज्यों के लोगों को यहां और अधिक संघर्ष करना पड़ता है. ऐसे में बिहार के एक छोटे से गांव का लड़का हीरो बनने का लेकर मुंबई आता है. एनएसडी से पढ़ाई और मीडिया का कोर्स करने के बाद वो 5 मिनट के रोल के लिए प्रोडक्शन हाउस के चक्कर लगाते रहा. लेकिन एस एक्टर में कुछ और लिखा हुआ था और किस्मत ऐसी चमकी की 5 मिनट के रोल की बजाय उसे 2024 की सबसे हिट वेब सीरीज में काम करने का मौका मिल गया.
हम बात कर रहे हैं बिहार के मनहार गांव से आने वाले पंचायत सीरीज के विकास यानी चंदन रॉय के बारे में. चंदन अपने करियर की शुरुआत में मुंबई गए थे तब उन्होंने डेली सोप में करना शुरू किया. वहीं, चंदन का करियर में उस वक्त अहम मोड़ आया जब उन्हें पंचायत सीरीज में काम करने का मौका मिला.
चंदन ने पंचायत सीरीज में अपने रोल को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था कि वो इस सीरीज में सिर्फ 5 मिनट के रोल के लिए ऑडिशन देने गए थे. चंदन ने पंचायत सीरीज में सचिव के सहायक विकास शुक्ला का किरदार निभाया था, लेकिन वो इस रोल के ऑडिशन के लिए नहीं था. चंदन ने खुलासा करते हुए बताया कि पंचायत सीरीज के लिए लगभग सभी स्टार कास्ट चुन लिए गए थे और बस दो रोल इलेक्ट्रीशियन और दूल्हे के रोल के लिए ऑडिशन हो रहा था. जिसका रोल इस सीरीज में मात्र 5 मिनट के लिए था.
हालांकि ऑडिशन के बाद सीरीज से जुड़े लोगों को चंदन का काम पसंद आया और 20 से 25 दिनों बाद उन्हें फोन आया कि किसी और रोल के लिए उनका सिलेक्शन हो गया है और इस किरदार का नाम विकास शुक्ला था. सीरीज रिलीज होने के बाद पंचायत में हर किरदार के साथ साथ विकास शुक्ला का किरदार भी काफी फेमस हुआ. बता दें कि पंचायत सीरीज के अब तीन सीजन आ चुके हैं और साल 2024 में पंचायत 3 सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज बन गई है.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.