एनसीपी( अजित पवार) गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच इस मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार करने की भी खबर आ रही है। बाबा सिद्दीकी की मौत पर राजनीति और बॉलीवुड से जुड़े हुए कई हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है।
लेकिन इन सबके बीच फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान ने बाबा सिद्दीकी की मौत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक विवादित पोस्ट लिखा है। जिससे सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हो रही है। दरअसल KRK ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बाबा सिद्दीकी की मौत पर एक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि, “जैसी करनी वैसी भरनी। न जाने कितने लोगों की प्रॉपर्टी पर जबरदस्ती कब्जा किया हुआ था। कुत्ते की मौत मरा! आज उन सब मजलूम लोगों को सुकून मिला होगा।”
कैसे हुई बाबा सिद्दीकी की मौत?
बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री थे। पहले वो कांग्रेस पार्टी में थे लेकिन अब एनसीपी अजित पवार गुट में शमिल हो गए थे। जब वह अपने बेटे के कार्यालय के पास खेरनगर बांद्रा में थे। रात के करीब 9:15 बज रहे थे। तभी राम मंदिर के पास आतिशबाजी चल रही थी। इस दौरान 3 हमलावर चेहरे पर रुमाल बांधकर आते हैं और बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग कर देते हैं। जिसमें से एक गोली उनके सीने में लग जाती है। उन्हें तुरंत बांद्रा के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
KRK के बयान पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
बाबा सिद्दीकी की मौत पर सोशल मीडिया पर राजनीति, बॉलीवुड और देश के तमाम लोगों ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है। इन सबके बीच कमाल राशिद खान के इस विवादित बयान से लोगों में गुस्सा आ गया। इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोगों ने KRK के इस बयान को एकदम गलत और भड़काऊ बताया है तो वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे उनके द्वारा प्रसिद्धि पाने का एक और हथकंडा करार दिया है।