गोपालगंज: जिले के थावे थाना क्षेत्र के विदेशीटोला गांव में पुलिस अभिरक्षा में फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए गई पुलिस टीम पर आरोपियों ने हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस की जिप्सी पर पथराव करने से जिप्सी क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं पुलिस ने आरोपी को तमकुहीराज उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस कस्टडी से आरोपी फरार: गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विदेशीटोला गांव निवासी राजा कुमार गोंड़ के रूप में की गई. दरअसल घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि पिछले दिनों थावे थाना की पुलिस ने शराब मामले में आरोपी युवक राजा कुमार गोंड को रिमांड पर लिया था. इसी बीच अभियुक्त हथकड़ी सरकाकर फरार हो गया था।
पुलिस टीम पर पथराव : इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उसके घर विदेशी टोला छापामारी के लिए पहुंची. तभी राजा कुमार गोंड़ के पिता बीरेंद्र साह ने घर में छापेमारी करने से रोकने के साथ ही गाली गलौज करते हुए धक्का मुक्की करना शुरू कर दिया. इसके साथ ही राजा कुमार के घर और इनके पट्टीदारी के लोग आकर नाजायज मजमा बनाकर पुलिस टीम पर पथराव किया और सरकारी गाड़ी को ईंट पत्थर से क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
कई पुलिसकर्मी जख्मी, आरोपी गिरफ्तार: पथराव में पुलिस बल को हल्की चोटें भी आई हैं, जिसको लेकर जमादार नीरज कुमार पांडेय ने थाने में बिरेन्द्र साह, नीतीश कुमार,रोहित कुमार,रामेश्वर प्रसाद उर्फ मुन्ना साह, अमरेन्द्र साह और सरिता देवी सहित छह नामजद और सात अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है. वहीं पुलिस टीम पर पथराव करने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
“गिरफ्तार आरोपी विदेशीटोला गांव के बिरेन्द्र साह और सरिता देवी बताए जाते हैं. पूछताछ के बाद गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है. शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. साथ ही पुलिस अभिरक्षा में हथकड़ी सरकार फरार हुए अभियुक्त को तमकुहीराज उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है.”- धीरज कुमार राम, थानाध्यक्ष