Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

ससुराल से मिली थी नई स्कूटी, शराब धंधे के पहले ही दिन चढ़ा पुलिस के हत्थे

ByLuv Kush

जनवरी 28, 2025
IMG 0108

जिसकी कहानी थोड़ी अलग है, गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि घर में एक छोटी बहन है और उसकी शादी के लिए शराब के धंधे की शुरुआत उसने की थी. जिसके पहले ही दिन वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया. वहीं उसकी स्कूटी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है, जो ससुराल में उपहार के तौर मिली थी.

ससुराल से मिली नई स्कूटी से कर रहा था डिलीवरी: देसी शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एक्साइज पुलिस ने अलावलपुर गांव के पास से देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. युवक की पहचान पटना के बेऊर जेल के पास रहने वाले जोगेंद्र मांझी के पुत्र गजेंद्र मांझी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि गजेंद्र को ससुराल से नई स्कूटी मिली थी, जिससे उसने शराब डिलीवरी का धंधा शुरू किया था और पहले ही दिन पकड़ा गया.

युवक ने शुरू किया था देसी शराब का धंधा: शराब के साथ युवक की नई स्कूटी भी उसके हाथ से निकल गई. गिरफ्तारी के बाद गजेंद्र ने बताया कि घर मे छोटी बहन की शादी करनी थी इसलिए शराब के धंधे की शुरुआत की थी. पुनपुन से देसी शराब को पॉलीथिन में भरकर पटना में डिलीवरी करनी थी, जिसके 3000 से 5000 रुपये मिलते.

“छोटी बहन है और उसकी शादी के लिए शराब के धंधे की शुरुआत की थी. जिसके पहले ही दिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं ससुराल में उपहार के तौर मिली स्कूटी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.”-गजेंद्र मांझी, शराब तस्कर

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *