Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

खुद 4 शादियां की, बेटे ने कर ली दूसरी तो बर्दाश्त नहीं हुआ, फिर जो किया जानकर पुलिस भी हैरान

BySumit ZaaDav

सितम्बर 23, 2023
GridArt 20230923 105943953

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अपने ही बेटे की दूसरी शादी होने से नाराज एक पिता ने उसकी हत्या की साजिश रच दी। इसके लिए उसने बदमाशों को उसके हत्या की सुपारी भी दे दी। लेकिन खास बात यह है कि आरोपी पिता ने खुद 4 शादियां की हैं।

मास्टरमाइंड समेत 2 बदमाश गिरफ्तार

यह मामला फिंगेश्वर थाना इलाके का है, जहां किरवई के रहने वाले लोकेश गायकवाड़ पर 8 सितंबर को जानलेवा हमला हुआ। आरोपियों ने पहले युवक की गाड़ी बुकिंग की, फिर जमाही गांव के पास ले जाकर चलती गाड़ी में उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने युवक का बड़ी बेरहमी से चाकू से गला रेत दिया था गनीमत रही कि उसकी जान बच गई। पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए मास्टरमाइंड समेत 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

आरोपी पिता की भी हैं 4 पत्नियां

बताया जा रहा है कि, लोकेश गायकवाड़ की उसकी पत्नी की बड़ी बहन से 6 महीने पहले दूसरी शादी हुई थी, जो पहले ही शादीशुदा थी। इस मामले में आरोपी पिता कोमल सोनवानी की भी 4 पत्नी हैं और चारों पत्नियां एक साथ रहती थीं। इस हत्या की साजिश रचने वाले पिता कोमल सोनवानी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही सुपारी लेने वाले रायपुर के दो आरोपी शिवम तिवारी और अंकित जायसवाल को भी पकड़ लिया गया है। आरोपी पिता ने अपने बेटे को मारने के लिए 3 लाख रुपए की सुपारी दी थी।

पैसे की लालच में वारदात को दिया अंजाम

हत्या की सुपारी लेने वाले आरोपी अंकित जायसवाल ने भी प्रेम विवाह किया है। दोनों आरोपी बेरोजगार थे और पैसे की लालच में आकर वारदात को अंजाम दिया। हालांकि दोनों आरोपी पेशे से सुपारी किलर नहीं है, इसके चलते भी युवक की जान बच गई। घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *