उत्तरप्रदेश के विकासनगर क्षेत्र की एक बस्ती में किशोरी से छह माह से दुष्कर्म करने और गर्भवती होने पर दवा खिलाकर गर्भपात करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, आरोपित के डराने से सहमी किशोरी ने पूरा वाक्या स्वजन को बताया। इस पर उन्होंने सहसपुर थाने में तहरीर दी। इस आधार पर पुलिस ने आरोपित आजम के खिलाफ संबंधित धाराओं व पोक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया।
कई दिनों तक करता रहा दुष्कर्म
थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि आरोपित आजम मूल रूप से शेरकोट नजीबाबाद बिजनौर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है। वह यहां बस्ती में रहकर वेल्डिंग का काम करता है। उसने किशोरी को बहला कर अपने जाल में फंसाया और डरा कर उससे दुष्कर्म करता रहा। जब किशोरी दो माह की गर्भवती हुई तो आरोपित ने उसे दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया।
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामला दो संप्रदाय के बीच का होने पर पुलिस ने आरोपित आजम को गिरफ्तार कर लिया है। शातिर खुखरी के साथ गिरफ्तार कोतवाली पुलिस ने एक शातिर को खुखरी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ शस्त्र अधिनियम में मामला दर्ज किया। कोतवाली की कुल्हाल चौकी की पुलिस ने आरोपित जुबैर निवासी ढकरानी को खुखरी के साथ टेंपू स्टैंड धोलातप्पड़ रोड से गिरफ्तार किया। चौकी इंचार्ज प्रवीण सैनी के अनुसार, आरोपित जुबैर के आपराधिक इतिहास के बारे में पता किया जा रहा है।