‘कैप्सूल में जहर भरकर पत्नी को खिलाकर मार डाला, प्रेमिका के साथ मिलकर पति ने रची थी साजिश’

GridArt 20240629 120440647

बिहार के गया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां प्रेमिका के चक्कर में पति ने पत्नी को सिर दर्द के कैप्सूल में जहर मिलाकर खिला दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना बीते 26 जून का है. इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में मृतका के पति और उसकी प्रेमिका एवं आरएमपी चिकित्सक ओमप्रकाश को गिरफ्तारी किया है।

प्रेमिका के साथ साजिश रची: दरअसल, बीते 26 जून को गया जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत जनकपुर स्थित देवी स्थान के पास एक विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई थी. इस मामले को लेकर मृतका की बहन ने मुफस्सिल थाने में लिखित शिकायत की थी. आरोप था कि उसकी बहन की जहर देकर हत्या की गई है. मृतका की बहन ने अपने बहनोई समेत अन्य पर आरोप लगाया था. इस तरह का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया था. वहीं, मामले की छानबीन में जुट गई थी।

पति ने स्वीकारी संलिप्तता: छानबीन के क्रम में पुलिस की टीम ने अभियुक्त मृतका के पति मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी विक्की कुमार गोगा को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद विक्की से पूछताछ की गई, जिसके बाद उसने पूरे मामले का खुलासा किया. विक्की कुमार ने पुलिस को बताया कि उसका मानपुर के खंजाहापुर की रहने वाली पूनम कुमारी के साथ लगभग पिछले कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों ने छुपकर शादी भी रचा ली थी।

प्रेमिका ने साथ रहने का दवाब बनाया: वहीं, उसने बताया कि इधर कुछ महीनों से प्रेमिका पूनम कुमारी विक्की के घर में रहने का दबाव बना रही थी. इसे लेकर विक्की और उसकी प्रेमिका पूनम ने मिलकर साजिश रची और इस साजिश में आरएमपी चिकित्सक ओमप्रकाश को भी शामिल किया गया. इसके बाद सर दर्द के कैप्सूल में जहर मिलाकर विक्की ने अपनी पत्नी को खिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा कि आरएमपी चिकित्सा ने जहर भरा कैप्सूल 50 हजार में मुहैया कराया था।

विक्की की निशानदेही पर प्रेमिका गिरफ्तार: वहीं, विक्की के इस खुलासे के बाद कि उसने अपनी प्रेमिका के कहने पर पत्नी को जहर वाला कैप्सूल दिया, पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज की. इस क्रम में पूरी साजिश में शामिल विक्की की प्रेमिका पूनम कुमारी और आरएमपी चिकित्सक ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया. आरएमपी चिकित्सक ओमप्रकाश मानपुर के हरिजन धर्मशाला का रहने वाला है. वहीं, प्रेमिका पूनम कुमारी खंजाहापुर की रहने वाली है।

तीनों आरोपी की गिरफ्तारी: फिलहाल पुलिस ने हत्या मामले का पूरे तौर पर खुलासा कर लिया है. घटना में शामिल तीनों आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली गई है. बताया जा रहा कि अक्सर विक्की कुमारी की पत्नी को सिर दर्द होता था, सिर दर्द को लेकर कैप्सूल दिया जाता था. लेकिन 26 जून को सिर दर्द के कैप्सूल की जगह जहर भरा कैप्सूल देकर उसकी जान ले ली गई।

“बीते 26 जून को जनकपुर में एक विवाहिता की जहर देकर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इस मामले को लेकर एसएसपी आशीष भारती ने विशेष टीम का गठन किया था. विशेष टीम ने मामले में मृतका के पति, प्रेमिका और एक अन्य की गिरफ्तारी की है. ये तीनों घटना में शामिल थे. पुलिस मामले में अग्रतर कार्रवाई कर रही है.” – सुनील कुमार पांडे, एसडीपीओ वजीरगंज

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.