एक ही समय पर एक हाथ से बना दिए भारत के 4 प्रसिद्ध शिक्षको का चित्र, युवक का टैलेंट देख नहीं होगा आंखों पर यकीन!

ce287090 f6c2 4e71 811f 7a72edfea82c

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक लड़के ने एक ही वक्त में 4 अलग-अलग लोगों का स्केच बनाता दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को देखकर कइयों ने कहा कि भारत में टैलेंट की कमी नहीं है तो कईयों ने प्रतिक्रियां दी ये तो असंभव है।

क्या ये संभव है कि कोई व्यक्ति एक बार में 4 अलग-अलग व्यक्तियों के पोट्रेट पेंट कर सके, खैर असंभव को संभव करने वाले भारत देश में कई उदाहरण मौजूद हैं। ऐसे में झारखंड के हजारीबाग के रहने वाले युवा स्केच आर्टिस्ट “प्रीत राज” के टैलेंट को हर कोई सलाम कर रहा है , जिसने देश के 4 प्रसिद्ध युवा शिक्षकों के चित्र हूबहू एक साथ एक बार में बनाए हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

अलग-अलग रंग के पेन से बने इन पोट्रेट को, वीडियो में दिखने वाले लड़के ने सिर्फ एक हाथ से बनाया है। इसमें चर्चित युवा शिक्षक खान सर , मैथेमेटिक्स गुरु आरके श्रीवास्तव सर , विकास दिव्यकीर्ति सर, और अलख पाण्डेय सर जैसे विभूतियों के चित्र हैं।

यूजर्स ने सोशल मीडिया पर क्या कहा जानिए…

एक यूजर ने लिखा भारत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, ऐसी अद्भुत प्रतिभा को सपोर्ट करना चाहिए। जिस देश में शिक्षकों को सेलिब्रिटी की तरह सम्मान मिलने लगा मतलब साफ है कि युवा अपना रोल मॉडल अब शिक्षकों को भी मानने लगे है। यह किसी भी राष्ट्र की प्रगति के लिए शुभ संकेत है।

एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह कमाल है और ऐसा लगता है जैसे कोई लेजर प्रिंटर प्रिंट करता है।”

कौन है ये भारत के 4 युवा शिक्षक जिनकी लोकप्रियता किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं…

(1) खान सर..

नए जमाने के वर्चुअल शिक्षकों की चर्चा हो और पटना वाले खान सर का नाम न आए, ऐसा नहीं हो सकता है। वर्तमान में खान सर एक यूट्यूब चैनल और ऐप पर कोचिंग क्लासेज देते है इस चैनल का नाम Khan GS Research Centre है, लाखो स्टूडेंट्स इनके पढ़ाने के बेहतर तरीके के दीवाने है।

(2) आरके श्रीवास्तव…

हम बात कर रहे हैं एक ऐसे शिक्षक की जिसके शैक्षणिक आंगन से 1 रुपया में पढ़कर स्टूडेंट्स बनते हैं IITIAN,

वो कोई और नहीं, वह हैं बिहार की मिट्टी से विश्व में अपनी पहचान कायम करने वाले “मैथमेटिक्स गुरु आर.के. श्रीवास्तव”।

दुनिया के मानचित्र पर मैथेमेटिक्स गुरु आर.के. श्रीवास्तव का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। इनका पूरा नाम रजनी कांत श्रीवास्तव है। ये भारत के एक मात्र ऐसे शिक्षक होंगे जिनका कोई हेटर्स नहीं मिलेगा,जिन्होंने देश के हर उस बच्चे की मदद करने की सोची जो पढ़ना चाहता है। इन्होंने सिर्फ 1 रु फीस में पढाकर 950 से अधिक स्टूडेंट्स को IITIAN बना चुके है। भारत के प्रतिष्ठित अखबारों और न्यूज पोर्टल पर इनके बारे में खबरें हमेशा छपती ही रहती है।

(3) डॉ. विकास दिव्यकीर्ति.

डॉ. विकास दिव्यकीर्ति एक बहुत फेमस टीचर हैं, जो अपने शिक्षण में सरल और प्रभावी होने के लिए जाने जाते हैं। वह छात्रों को यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में मदद करने के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा वह एक लेखक, शिक्षक और वक्ता भी हैं।

(4) अलख पाण्डेय..

यूपी के प्रयागराज के रहने वाले अलख पांडे एजुकेशन प्लैटफॉर्म ‘फिजिक्स वाला’ के फाउंडर और सीईओ हैं। लाखों स्टूडेंट्स इनके पढ़ाने के तरीके के दीवाने है।