Bihar

‘हम से तो खूब बतियाते थे..’ तेजस्वी यादव का चाचा को लेकर बड़ा बयान

तेजस्वी यादव कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के तहत कैमूर पहुंचे थे. यहां उन्होंने महिला संवाद किया. साथ ही साथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा और बीपीएससी के आंदोलन को लेकर भी बड़ा बयान दिया.

‘सीएम को हाईजैक कर लिया गया है’: उन्होंने कहा कि आज बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है.आज मुख्यमंत्री को हाईजैक कर लिया गया है. मुख्यमंत्री मौन हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यात्रा निकाल रहे हैं. यात्रा पर 2 अरब 25 करोड़ खर्च हो रहा है. यह प्रगति यात्रा नहीं बिहार का दुर्गति यात्रा है.

“गंभीर से गंभीर विषय पर नीतीश कुमार बोलते नहीं हैं या उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है. हमारे साथ तो खूब बतियाते थे. यात्रा में किसके संवाद कर रहे हैं? पटना का सिस्टम ही उनके साथ घूम रहा है. ये यात्रा अधिकारियों की लूट की छूट का है. बीपीएससी को लेकर माइलेज लेना होता तो हम गांधी मैदान भर देते. लेकिन छात्रों की मांग थी कि पॉलिटिकल पार्टी ना आए.“- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

सरकार बनने पर तेजस्वी देंगे ये सुविधा: तेजस्वी यादव ने प्रेसवार्ता कर बताया कि नीति आयोग के रिपोर्ट के अनुसार आज देश में बिहार का गरीबी पलायन,बेरोजगारी में नम्बर वन पर है. मेरी सरकार बिहार में बनी तो बिजली हर घर 200 यूनिट फ्री में देंगे. वृद्धा पेंशन,सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 400 रुपया दिया जाता है उसे हम 1500 रुपया करेंगे.

“2022 में जब नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ आए तो 17 माह में 5 लाख नौकरी दिया गया. 2 लाख शिक्षकों को नियुक्तियां बांटी गई.जब हम सरकार में थे तो बिहार में टूरिज्म,आईटी स्पोर्ट्स पॉलिसी लाया गया.” तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

‘हमने दी लोगों को नौकरी’: तेजस्वी यादव ने बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जिस गांधी मैदान में आज छात्र लाठी खा रहे हैं, वहां 2 लाख शिक्षकों को नियुक्तियां बांटी गई थी. पढ़ाई किया उसे नौकरी मिली जो खेल में देश के लिए मेडल जीता उसे भी नौकरी दी गयी. 4.5 लाख शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिलाया.

बिहार के दोनों डिप्टी सीएम पर तेजस्वी का हमला: उन्होंने आगे कहा कि बिहार को विकास के लिए 50 हजार करोड़ रुपया निवेश के लिए एमओयू लाया गया.17 माह के कार्यकाल में जितना विकास और नौकरी दिया गया उतना बीजेपी के दो उपमुख्यमंत्री मिलकर भी नहीं कर सके हैं. जो परीक्षा भी हो रही है, उसमें पेपर लीक हो जा रहा है.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading