भागलपुर। जूते पर चाय गिरने के बाद मारपीट और छिनतई की घटना को लेकर मोजाहिदपुर थाने में केस दर्ज कराया गया है। केस दर्ज कराने वाले मुंदीचक के आकाश घोष ने मॉन्टी राय, प्रियांशु, विक्की मोदी, सुमित और सोनू आदि पर मारपीट और कान का कुंडल खींच लेने और पॉकेट से 18 हजार रुपये छीन लेने का आरोप लगाया। बताया है कि आरोपी लड़कों में एक पूर्व पार्षद का भतीजा भी है।
भागलपुर : जूते पर चाय गिरी तो की पिटाई, पैसे भी छीन लिए


Related Post
Recent Posts