खुद को ADM बताकर कर रहा था VIP ट्रीटमेंट की मांग, खुलासा हुआ तो 3 दोस्तों संग पुलिस ने धर दबोचा

20250127 17401820250127 174018

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में पुलिस ने फर्जी एडीएम को उसके तीन दोस्तों के साथ गिरफ्तार किया हैं। दरअसल एक शख्स एक रिसॉर्ट में पहुंचकर खुद को ADM बताकर वीआईपी सर्विस की मांग करते हुए दोस्तों संग हुड़दंग मचा रहा था, तभी सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी ADM सहित चार लोगों पर एफआईआर दर्ज कर जेल में भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, मामला दरभंगा के सोनकी थाना क्षेत्र के एक रिसॉर्ट का है, जहां नशे की हालत में एक शख्स पहुंचा और खुद को एडीएम बताकर वीआईपी खातिरदारी की मांग कर रहा था। वहीं जब रिसॉर्ट मालिक को संदेह हुआ तो उसने पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा, लेकिन उसने नहीं दिखाया। जिसके बाद पुलिस ने फर्जी ADM और उसके तीन साथियों को धराया, जबकि तीन अन्य लोग मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी में उनकी सारी हरकतें रिकार्ड हो गई है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पकड़े गए फर्जी एडीएम की पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के भैरोपट्टी निवासी अभिनव कुमार के रूप में हुई है, जबकि अन्य गिरफ्तार लोगों की पहचान दीपक कुमार यादव, राजमुखी कुमार सिन्हा और राहुल यादव के रूप में हुई है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Related Post
Recent Posts
whatsapp