बिहार में होली से ठीक पहले शराब तस्करों को बड़ा झटका लगा है। भोजपुर उत्पाद विभाग की टीम ने पटना-बक्सर फोरलेन पर एक हाईवा ट्रक से 12 लाख रुपये की विदेशी शराब पकड़ी है। तस्कर इस शराब को होली के मौके पर बेचने की फिराक में थे। ट्रक में एक तहखाना बनाया गया था जिसमें शराब छिपाई गई थी। पुलिस को देखकर तस्कर ट्रक छोड़कर भाग गए। इसके अलावा, अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करके स्कूटी और बाइक से शराब ले जाते तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
हाईवा में था तहखाना
भोजपुर उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि पटना-बक्सर फोरलेन से होली के लिए भारी मात्रा में शराब कोईलवर की ओर जा रही है। इस सूचना पर अवर निरीक्षक राहुल कुमार दुबे के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। टीम ने बक्सर-पटना फोरलेन पर रतनपुर गाँव के पास छापेमारी की।
12 लाख की शराब भरी मिली
तस्कर पुलिस को देखकर हाईवा ट्रक सड़क किनारे छोड़कर भाग निकले। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें एक तहखाना मिला, जिसमें 4728 बोतल विदेशी शराब छिपाई गई थी। जिसकी कीमत लगभग 12 लाख रुपये आंकी गई है। यह शराब लगभग 876.690 लीटर है। तस्करों की तलाश जारी है।
एक्साइज को पहले ही मिल गई थी खबर
सहायक आयुक्त रजनीश ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पटना-बक्सर फोरलेन से हाईवा में बड़ी मात्रा में शराब कोईलवर जा रही है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने तस्करों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे ट्रक छोड़कर भागने में कामयाब रहे। उन्होंने बताया कि शराब तस्करों ने ट्रक में एक बड़ा तहखाना बनाया हुआ था। जिसमें शराब की खेप को छिपाकर ले जाया जा रहा था। इससे साफ है कि तस्कर काफी शातिर हैं और पुलिस को चकमा देने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं।
कुछ और जगहों पर भी रेड
शराब की तस्करी के इस मामले के अलावा, पुलिस ने अन्य जगहों पर भी छापेमारी की। नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर (वार्ड नंबर-36) में एक युवक योगेंद्र कुमार को स्कूटी से डेढ़ सौ लीटर देशी शराब ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया। जगदीशपुर थाना क्षेत्र में कौरा मिडिल स्कूल के पास बाइक सवार धनराज कुमार और अमर दयाल को 60 लीटर देशी शराब के साथ पकड़ा गया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.