धमकी देकर ट्रेडिंग एप पर कराया निवेश और ठग लिए 26 लाख

Cyber Fraud jpg

भागलपुर। पहले ट्रेडिंग एप पर निवेश के लिए तैयार किया। उसके बाद धमकी देकर 25.90 लाख रुपये की ठगी कर ली। घटना इशाकचक थाना क्षेत्र के बहरपुरा के रहने वाले युवक के साथ घटित हुई।

घटना को लेकर पीड़ित ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना को लेकर पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि उनके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया जिसमें ट्रेडिंग एप के जरिए निवेश करने की बात थी। उसे ओपन करने के बाद उन्होंने पहले 10 हजार रुपये निवेश किया और उसकी निकासी भी आसानी से कर ली।

बाद में ठगों ने ज्यादा निवेश करने का लालच देना शुरू कर दिया। फिर उन लोगों ने कॉल कर कहा कि रिस्क कंट्रोल विभाग ने खोजबीन की है जिसमें पता चला है कि आपके एकाउंट में कुछ गड़बड़ी है। उसकी बातों से डरकर पीड़ित ने 25.90 लाख का निवेश कर दिया। बाद में पता चला कि उनके साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हो गई है।

पीड़ित ने घटना को लेकर ऑनलाइन भी शिकायत की है जिसके बाद ठगों के खाते में कुछ पैसे होल्ड भी किए गए हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts