Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘वह काफी बिजी रहता…’ ना कहते हुए भी बहुत कुछ कह गए युवराज, कोहली से जुड़े सवाल पर दिल से आया जवाब

BySumit ZaaDav

नवम्बर 8, 2023
GridArt 20231108 184453930

विराट कोहली और पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह की दोस्ती मैदान में जगजाहिर थी, लेकिन मैदान के बाहर भी वह वैसे ही दोस्त हैं? यह हमेशा से ही फैंस का सवाल रहा है। अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब हम लेकर आए हैं। 41 वर्षीय पूर्व ऑलराउंडर ने विराट कोहली और अपने रिश्ते पर खुलकर बातचीत की है।

पूर्व धुरंधर ऑलराउंडर ने हाल ही में टीआरएस नाम के एक यूट्यूब चैनल में हिस्सा लिया। इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि क्या विराट कोहली से आपकी बात होती है? इसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ‘ज्यादा नहीं… अब वह काफी व्यस्त रहता है। उसके बिजी शेड्यूल को देखते हुए मैं भी उसे डिसटर्ब करना नहीं चाहता।’

https://www.instagram.com/yuvisofficial/?utm_source=ig_embed&ig_rid=4ce2fc1c-4e02-400a-a5cd-e91875238fda&ig_mid=D6687B4E-D1BA-44D4-8E2A-84BFACDCBDF7

युवराज सिंह ने आगे जवाब देते हुए कहा, ‘हमारा जो यंग विराट कोहली था, वो हमारे लिए चीकू था, लेकिन मौजूदा समय का विराट कोहली वो चीकू नहीं है. वह आज का विराट कोहली है। दोनों में काफी अंतर है।’

वर्ल्ड कप 2023 में व्यस्त हैं विराट कोहली:

विराट कोहली मौजूदा समय में ब्लू टीम के साथ वर्ल्ड कप 2023 में व्यस्त हैं। किंग कोहली का बल्ला जारी टूर्नामेंट में जमकर चल रहा है। वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले फिलहाल दूसरे बल्लेबाज हैं।

भारतीय स्टार बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप 2023 में अबतक कुल आठ मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से आठ परियों में 108.60 की औसत से 543 रन निकले हैं। किंग कोहली के बल्ले से इस दौरान दो शतक और चार अर्धशतक निकले हैं। वर्ल्ड कप में वह 88.29 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *