बदल गया टीम का हेड कोच, भारत-जिम्बाब्वे के साथ होने वाली सीरीज में संभालेगा कमान

GridArt 20240620 165135346

इन दिनों टीम इंडिया टी20 विश्व कप में धमाल मचा रही है। विश्व कप के बाद टीम इंडिया जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। वहीं इस सीरीज से पहले अब जिम्बाब्वे टीम को नया हेड कोच मिल गया है। टीम इंडिया के साथ होने वाली टी20 सीरीज से पहले जस्टिन सैमंस को जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया है। इसको लेकर 19 जून को जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड की बैठक हुई जिसमें ये फैसला लिया गया है। अब जस्टिन सैमंस टीम इंडिया के साथ होने वाली टी20 सीरीज में जिम्बाब्वे के हेड कोच होंगे। बैठक के बाद खुद जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने जस्टिन सैमंस के नाम की घोषणा की।

https://x.com/ZimCricketv/status/1803488889782542749

डेव ह्यूटन की हुई छुट्टी

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच डेव ह्यूटन के पास टी20 विश्व कप 2024 तक के लिए टीम की जिम्मेदारी थी। लेकिन खराब प्रदर्शन के चलते जिम्बाब्वे की टीम इस बार टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई तक नहीं कर पाई थी। जिसके चलते अब डेव ह्यूटन को कोच पद छोड़ना पड़ा। अब डेव ह्यूटन की जगह जस्टिन सैमंस ने ली है। सैमंस के साथ जिम्बाब्वे के ही पूर्व क्रिकेटर डायोन इब्राहिम भी सहायक कोच के रूप में काम करेंगे।

टीम के नए हेड कोच की जानकारी देते हुए जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन तवेंगवा मुकुहलानी ने कहा कि जस्टिन सैमंस को जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम का नया हेड कोच नियुक्त करके बड़ी खुशी हो रही है। उनके पास कोचिंग अच्छा अनुभव है, जिससे जिम्बाब्वे टीम को काफी मदद मिलेगी। वो खिलाड़ियों के साथ कड़ी मेहनत करते हैं उनके अंदर टीम को आगे ले जाने की जुनून है।

6 जुलाई से होगी सीरीज की शुरुआत

भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 6 जुलाई से होगी। इसको लेकर जल्द ही दोनों टीमों का ऐलान हो सकता है। वहीं दूसरी तरफ से इस सीरीज से पहले टीम इंडिया का हेड कोच भी बदलने वाला है। गौतम गंभीरइस सीरीज में टीम इंडिया के हेड कोच हो सकते हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Related Post
Recent Posts