बिहार के मुज़फ्फरपुर से एक अजीबो-गरीब ख़बरें निकल कर सामने आ रही है। जहां हेड मास्टर और ग्रामीण आपस में भिड़ गए। इतना ही नहीं दोनों तरफ से जमकर गाली-गलौज भी किया गया है और मारपीट को भी अंजाम दिया गया है। अब इस पुरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद अब तरह -तरह की चर्चा शुरू हो गई है।
जानकारी के मुताबिक मोतीपुर प्रखंड के मोहम्मदपुर मोहम्मद पंचायत के एक प्राथमिक विद्यालय के कैंपस में स्कूल के हेड मास्टर और ग्रामीण आपस में भिड़ गए। इस दौरान न सिर्फ दोनों तरफ से गाली- गलौज हुई बल्कि एक दूसरे को मारपीट करते हुए भी देखा गया। इसके बाद मौके पर मौजूद कुछ अन्य लोगों ने बीच -बचाव कर मामले को शांत करवाया।
वहीं, इस घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीण ने बताया हमारे स्कूल के हेड मास्टर प्रतिदिन विलंब से आते हैं। जिसके कारण बच्चों की क्लास सही ढंग से नहीं हो रही है। इसी बात को लेकर कई दफे शिकायत किया गया। लेकिन फिर भी हेडमास्टर साहब समय से नहीं आ रहे थे। आज काफी देर इंतजार करने के बाद भी जब वह नहीं पहुंचे तो हम सभी ग्रामीण आक्रोशित हो गए। इसके बाद से जब वह पहुंचे हम लोगों ने डांट लगाई जिसके बाद वह गाड़ी से उतर कर मारपीट पर उतारू हो गए।
इधर, इस पुरे मामले को लेकर राजकीय प्राथमिक विद्यालय महमदपुर महामदा के हेड मास्टर विद्या नन्द कुमार ने बताया कि उन्हें राजनीति के तहत फसाया जा रहा है। स्कूल की व्यवस्था पर कुछ लोग जानबूझकर सवाल उठाए जाते हैं हमारे यहां प्रतिदिन नियमित रूप से कक्षाएं चलती है उसके बावजूद राजनीति के तहत फसाए जाने का काम किया जा रहा है।