शराब के नशे में टल्ली होकर स्कूल आने वाला हेडमास्टर निलंबित, DEO के निर्देश पर कार्रवाई

IMG 0793IMG 0793

यह कार्रवाई शिक्षा विभाग ने एक वायरल वीडियो के आधार पर की है. जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) अजय कुमार के निर्देश पर डीपीओ स्थापना इंद्र कुमार कर्ण ने शुक्रवार को निलंबन की यह कार्रवाई की.

नशे में विद्यालय आने की पुष्टि : औराई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की जांच में यह खुलासा हुआ है कि जय किशुन बैठा अक्सर शराब के नशे में विद्यालय आते थे. उनके द्वारा गैर हाजिरी की कोई सूचना न देना और विद्यालय संचालन की जिम्मेदारी किसी अन्य शिक्षक को सौंपे बिना अनुपस्थित रहना भी सामने आया.

मध्याह्न भोजन में भी अनियमितता : जांच में यह भी पाया गया कि विद्यालय में मध्याह्न भोजन मेनू के अनुसार नहीं दिया जा रहा था, जो कि शिक्षा विभाग की तरफ से किए गए निरीक्षण के दौरान एक और गंभीर खामी के रूप में सामने आया.

‘निरीक्षण के दौरान वे स्कूल में अनुपस्थित पाए गए और उन्होंने न तो अपनी गैरहाजिरी की कोई सूचना दी थी और न ही किसी अन्य शिक्षक को विद्यालय संचालन की जिम्मेदारी सौंपी थी. जांच में यह भी सामने आया कि मध्याह्न भोजन भी मेनू के अनुरूप नहीं दिया जा रहा था.”अजय सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर

वायरल वीडियो ने पकड़ी असलियत : इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें प्रधानाध्यापक जय किशुन बैठा नशे में झूमते हुए नजर आ रहे हैं. जब ग्रामीणों ने उनसे शराब पीने को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने इसे टालते हुए कहा कि वे छुट्टी पर हैं और प्रतिदिन शराब नहीं पीते, बल्कि कभी-कभी सेवन करते हैं.

निलंबन की कार्रवाई : इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए औराई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने अपनी जांच में पुष्टि की कि जय किशुन बैठा के खिलाफ यह कार्रवाई जरूरी थी. शिक्षा विभाग ने तुरंत प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया है.

Related Post
Recent Posts
whatsapp