भागलपुर। सरकारी विद्यालयों में प्रैक्टिकल के नाम पर पैसा लेने की शिकायत पर शिक्षा विभाग ने एक प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया।
डीईओ राजकुमार शर्मा ने बताया कि कंट्रोल कमांड में शिकायत मिली थी कि प्रैक्टिकल के नाम पर प्रधानाध्यापिका द्वारा छात्रा अनु कुमारी एवं देवरानी कुमारी से एक हजार रुपये लिया गया था। हालांकि शिकायत होने के बाद उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय वासुदेवपुर भलुआ की प्रधानाध्यापिका प्रियंका द्वारा पैसे वापस कर दिए गए थे। इस शिकायत की जांच बीईओ कहलगांव द्वारा करायी गयी था जिसमें रुपये लेने की बात सामने आयी। इसके बाद प्रधानाध्यापिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन पर विभागीय कार्यवाही चलेगी।