Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : हीट वेव को लेकर स्वास्थ्य विभाग हाय अलर्ट मोड में, सदर अस्पताल में बना 10 बेड का लू वार्ड

ByKumar Aditya

अप्रैल 4, 2025
Screenshot 2025 04 03 23 59 06 917 com.whatsapp edit

भागलपुर में लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. अप्रैल महीने के शुरुआत में ही पारा 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के पार पहुँच गया है वहीं हिट वेव की संभावना क़ो देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल प्रबंधन हाय अलर्ट मोड है. मुख्यालय के आदेश के बाद सदर अस्पताल में 10 बेड का लू वार्ड बनाया गया है.सदर अस्पताल में ऑक्सीजन से लेकर पर्याप्त मात्रा में दवाई उपलब्ध है. तेजी से बढ़ते तापमान को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग तैयारी युद्ध स्तर पर कर रही है वही इस मामले को लेकर सदर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजू कुमार ने बताया कि भागलपुर व भागलपुर के आसपास के क्षेत्र में तापमान काफी तेजी से बढ़ रहा है इस क्षेत्र में पर 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है जिसको लेकर हीट वेव की काफी संभावनाएं जताई जा रही हैं जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के तहत प्रत्येक जिले में आदेश पारित किया गया है कि हर सदर अस्पताल में लू से बचने के लिए ब्लू बर्ड बनाया जाए जिसको लेकर भागलपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने भी आदेश पारित करते हुए सदर अस्पताल में ब्लू वर्ड बनाने का आदेश दिया है जिसको लेकर हम लोगों ने 10 सीट का ब्लूबर्ड बनाया है स्मार्ट में हर समय चिकित्सक के साथ-साथ नर्स की ड्यूटी लगाई गई है साथ ही ऑक्सीजन से लेकर पर्याप्त मात्रा में दवाइयां भी उपलब्ध रखी है, उन्होंने आगे बताते हुए यह भी कहा कि हालांकि अभी ब्लू लगने की कोई शिकायत नहीं मिली है लेकिन हम लोगों ने तैयारी पर्याप्त रूप से कर रखी है साथ उन्होंने बताया कि 10 बेड से अधिक की जरूरत भी पड़ेगी तो हम लोग उसके लिए भी तैयार हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *