लैंड फॉर जॉब मामले में टली सुनवाई, अब 30 जनवरी को राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी हियरिंग

IMG 9703

सियासी गलियारे से बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि लैंड फॉर जॉब मामले में सुनवाई टल गयी है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में अब इस मामले पर 30 जनवरी को हियरिंग होगी। गौरतलब है कि इससे पहले 30 नवंबर को भी केस में सुनवाई नहीं हो पाई थी।

आपको बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू परिवार के पांच सदस्य आरोपी हैं। इसमें लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती और हेमा यादव शामिल हैं।

गौरतलब है कि 7 अक्टूबर को हुई सुनवाई में लैंड फॉर जॉब केस में लालू परिवार समेत सभी 9 आरोपियों को जमानत मिल गई थी। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सभी को 1-1 लाख के निजी मुचलके पर बेल दी थी। कोर्ट ने सभी को पासपोर्ट सरेंडर करने के निर्देश दिए थे।