भागलपुर। अगर आपको हृदय संबंधी रोग है और आपको अपने दिल की बीमारी का इलाज कराना है तो आप गुरुवार को शहर के देवी बाबू धर्मशाला में पहुंच जाएं।
लायंस क्लब ऑफ भागलपुर रायल द्वारा एमपी द्विवेदी रोड स्थित देवी बाबू धर्मशाला में निशुल्क हृदय रोग जांच शिविर गुरुवार की सुबह दस बजे से शुरू होगा। इस शिविर में कोलकाता से आए हृ़दय रोग विशेषज्ञ (कॉर्डियोलॉजिस्ट) की टीम हृदय रोगों की जांच करेगी और निशुल्क परामर्श देगी।