Jammu-Kashmir में दिल दहला देने वाला हादसा, गहरी खाई में गिरी Car

IMG 7302 jpeg

कठुआ में एक दर्दनाक हादसा होने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार एक कार पहाड़ी से नीचे गिरने से मौत हो गई। बनी -बसोहली सड़क पर करड़ो गांव के पास मडोल मे सड़क से क्विड कार नंबर (जीके 08 के 1073) पहाड़ी से खाई में गिर गई। इस दौरान एक की मौके पर मौत हो गई। लोगों के सहयोग से पुलिस ने मृत का शव निकाला और उप जिला अस्पताल बनी में लाया गया।

सुबह बनी-बसहोली सड़क पर गाड़ी से चालक का नियंत्रण खो जाने से कर पहाड़ी के नीचे जा गिरी, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही पर मौत हो गई। मृतक की पहचान पुलिस ने लियाकत अली पुत्र गुलाम मोहम्मद निवासी सरोडी (डुगन) के रूप में की है। मृत का शव उप जिला अस्पताल बनी में लग गया जबकि पोस्टमार्टम करने के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।