बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां ट्रिपल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गयी। पति-पत्नी सहित 2 साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या की गयी है। प्रेम प्रसंग में शादी करने की सजा दंपती को दी गयी। शादी से गुस्साए लड़की के परिजनों ने बेटी-दामाद और दो साल की नतिनी को मौत के घात उतार दिया।
घटना भागलपुर के नवगछिया की है जहां गोपालपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में प्रेम-प्रसंग में शादी से नाराज लड़की के घरवालों ने पति-पत्नी सहित दो साल की बच्ची को गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव निवासी चंदन कुमार और उसकी पत्नी चांदनी कुमारी के रूप में हुई है वही उनकी दो साल की बच्ची रौशनी कुमारी को भी दरिंदों ने नहीं बख्शा।
ट्रिपल मर्डर से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना को अंजाम देने के बाद चांदनी के घरवाले मौके से फरार हो गये है। फिलहाल पुलिस घटना के सभी बिन्दुओं की जांच में जुटी है। इस घटना से पूरे इलाके के लोग हैरान हैं और पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि प्रेम-प्रसंग में 40 साल के चंदन ने 25 साल की चांदनी से शादी की थी। 2021 में दोनों ने घर वालों के खिलाफ प्रेम विवाह किया था। लड़की के घरवालों को यह मंजूर नहीं था। लड़की के पिता इसे लेकर अपनी बेटी और दामाद से नाराज चल रहे थे। मंगलवार की शाम साढ़े बजे के करीब बेटी और दामाद को देख लड़की का पिता गुस्सा हो गये और लोहे के रॉड से पिटाई करने लगे। पिटाई होता देख लड़की का भाई भी वहां आ गया और बंदूक निकालकर बहन, बहनोई की गोली मारकर हत्या कर दी।
कंस मामा ने अपनी 2 साल की भगीनी को भी मौत के घात उतार दिया। उसे भी गोली मारकर हत्या कर दी। ऐसा करते लड़की के भाई का सीना भी नहीं पसीजा। घटना को अंजाम देने के बाद बाप-बेटा और लड़की का पूरा परिवार घर से फरार हो गया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। नवगछिया एसपी ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए टीम का भी गठन किया गया है जो घटना के तमाम बिन्दुओं की जांच करेंगे। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।