बिहार में बढ़ने लगी गर्मी, पारा हुआ हाई, बचाव के लिए IMD का अलर्ट जारी

heat waveheat wave

मार्च का महीना अपने अंतिम पड़ाव में है। ऐसे में मौसम में बदलाव साफ देखा जा रहा है। हाल ही में हुई बारिश का दौर अब थम चुका है। अब एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है। पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आगामी कुछ दिनों में आसमान साफ रहने का अनुमान है। इस दौरान तेज धूप के कारण दिन के तापमान में तेजी से वृद्धि हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे अब गर्मी से बचाव की तैयारियां शुरू कर दें।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में धूप और तेज होगी, जिससे गर्मी और बढ़ने की संभावना है। जिसके कारण मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे अब गर्मी से बचाव के उपाय शुरू कर दें। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आगामी दिनों में तापमान में और वृद्धि हो सकती है। जिससे लू चलने की संभावना भी बनी रहेगी। विभाग ने लोगों को हल्के व सूती कपड़े पहनने, पर्याप्त पानी पीने और दोपहर में तेज धूप से बचने की सलाह दी है। IMD के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ अब कमजोर पड़ चुका है। जिससे बिहार का आसमान पूरी तरह साफ है। इस दौरान पश्चिमी और पछुआ हवाओं का प्रभाव बना हुआ है, जो समुद्र तल से 3.1 किमी से 7.6 किमी की ऊंचाई तक फैला है।

इसके अलावा, भूमध्यरेखीय हिंद महासागर और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय है, लेकिन इसका असर बिहार के मौसम पर नहीं पड़ रहा है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 25 मार्च को बिहार का मौसम शुष्क बना रहेगा। राज्य में अधिकतम तापमान 32°C से 34°C के बीच रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 18°C से 20°C के बीच रह सकता है। वहीं, पछुआ हवाओं के कारण गर्मी का एहसास और अधिक होने की उम्मीद है।

whatsapp