रोहतास में हीट वेव ने ली असिस्टेंट प्रोफेसर की जान, 7 CRPF सहित महिला जवान भी चपेट में आई

heat wave e1717008082541

बिहार के रोहतास जिले में गर्मी और लू ने प्रचंड रूप धारण कर लिया है. जैसे जैसे पारा बढ़ता जा रहा है मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. इसी कड़ी में चुनाव ड्यूटी के लिए जा रहे एक असिस्टेंट प्रोफेसर की आज लू लगने से मौत हो गई. वहीं, चुनाव ड्यूटी में लगे 7 जवान सहित एक महिला सिपाही की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें सदर हस्पताल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया है।

अभिजीत की हुई मौत: बताया जा रहा कि डेहरी ऑन सोन के जवाहरलाल नेहरू कॉलेज में पदस्थापित असिस्टेंट प्रोफेसर अभिजीत कुमार चुनाव ड्यूटी के लिए जा रहे थे. वह ईवीएम तथा अन्य कागजात का संग्रह कर सासाराम से निकल रहे थे. तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई. आनन फानन में सासाराम के सदर अस्पताल में डॉक्टर ने इलाज शुरू किया. लेकिन अभिजीत की मौत हो गई।

हाल ही में लगी थी नौकरी: वहीं, लू लगने से मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के पिता लाल बहादुर सिंह ने बताया कि वे लोग डेहरी के लाला कॉलोनी के रहने वाले हैं. हाल ही में उसके पुत्र का डिहरी के जवाहरलाल नेहरू कॉलेज में नौकरी लगी थी. लेकिन तेज गर्मी के कारण चुनाव ड्यूटी में ही अभिजीत की मौत हो गई।

हीट वेव से तबीयत बिगड़ी: वहीं, सीआरपीएफ के 7 जवान सहित कुल आठ जवान की अचानक हीट वेव से तबीयत बिगड़ गई है. हाई टेंपरेचर से परेशान होकर अस्पताल कराया गया है. सभी को सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि अस्पताल में एक ज्योति कुमारी नामक बिहार पुलिस की महिला जवान भी भर्ती कराई गई है. ड्यूटी पर जाने के दौरान ज्योति कुमारी की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी।

पांच मतदान कर्मियों की मौत: गौरतलब हो कि अब तक पांच मतदान कर्मियों की मौत हो चुकी है. वहीं, कई मतदान कर्मी बीमार हो गए हैं. तेज गर्मी के कारण परेशानी काफी बढ़ गई है. अस्पताल में सीआरपीएफ के जवान मोहन राम, शर्मानंद राम आदि को लू लगी है।

“लू से एक असिस्टेंट प्रोफेसर की मौत हो गई है. अन्य का बॉडी टेंपरेचर काफी अधिक है. जिस कारण मल्टीऑर्गन प्रॉब्लम हो सकती है. एक जवान की स्थिति चिंताजनक है. अन्य का इलाज चल रहा है.” – अजीत कुमार, चिकित्सक, सदर अस्पताल, सासाराम

मौत का आंकड़ा बढ़ा: बिहार में बढ़ते तापमान से लोगों का हाल बेहाल है. हीटवेव से बिहार त्राहिमाम कर रहा है. हालत ये है कि मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. बिहार में अबतक हीटवेव ने 83 लोगों की जान ले ली है, वहीं 27 लोगों की आधिकारिक पुष्टि की गई है. सबसे ज्यादा असर औरंगाबाद में देखने को मिल रहा है. यहां 19 लोगों की मौत हुई है।

बिहार में हीटवेव से 83 लोगों की मौत: बिहार में लू लगने से 80 लोगों की जान चली गई. वहीं 300 से अधिक लोग बीमार हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीमार लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है,जहां उनका इलाज जारी है. साथ ही लोगों को बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई है. ऐसे में इस भीषण गर्मी के बीच 1 जून यानी कि शनिवार को मतदान है, इसपर भी हीटवेव का असर होने की संभावना जतायी जा रही है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts