बिहार में आज से 4 दिनों तक सताएगी गर्मी, इसके बाद राहत वाली बारिश, जानें मौसम विभाग का अपडेट

GridArt 20230618 125548917

बिहार का मौसम लगातार बदल रहा है. बीच में दो दिनों के लिए मानसून सक्रिय हुआ था लेकिन एक बार फिर कमजोर होने लगा है. मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 9 सितंबर से अगले 4 दिनों तक गर्मी से परेशानी बढ़ेगी. हालांकि इसके बाद 13 सितंबर से कुछ जिलों में बारिश की संभावना जतायी गयी है।

बढ़ रहा तापमानः एक ओर जहां पिछले 24 घंटे में 11 जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है, वहीं अन्य जिलों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में रविवार को नालंदा सबसे गर्म जिला रहा. यहां का अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सिसय दर्ज किया गया. इसके अलावे पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पूसा, पटना, सासाराम, डेहरी, औरंगाबाद, मुंगेर, भागलपुर, पूर्णिया और कटिहार में भी तापमान बढ़ा रहा।

इन जिलों में तापमान में कमीः 11 जिलों को छोड़कर अन्य जिलों के तापमान में कमी आयी इसमें गोपालगंज, मोतिहारी, सुपौल, दरभंगा, छपरा, बक्सर, अरवल, बेगूसराय, शेखपुरा, जमुई और बांका में 0.3 से 2.2 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. हालांकि इन जिलों में भी गर्मी से लोग परेशान रहे. बिहार के लगभग सभी जिलों में उमस वाली गर्मी पड़ती है।

बिहार में बारिशः मौसम विभाग के मुताबिक 13 से 15 सितंबर के बीच बारिश का अनुमान है. 13 सितंबर को गया, नवादा, जमुई, बांका, 14 को पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, बांका और 14 को कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद में मूसलाधार बारिश की संभावना है. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

48 घंटे मानसून सक्रियः कृषि विज्ञान केंद्र पूसा की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक अगले 48 घंटे के बाद मानसून एक बार फिर सक्रिय होगा. इससे पहले मौसम शुष्क बना रहेगा. इससे लोगों को उमस वाली गर्मी महसूस होगी. बता दें कि बिहार के बारिश का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. पिछले कई दिनों से छिटपुट बारिश के अलावा कुछ नसीब नहीं हो रहा है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Related Post
Recent Posts