Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में जानलेवा बनी लू: पिता का अंतिम संस्कार करने गए थे दो बेटे, लू लगने से एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक

BySumit ZaaDav

जून 19, 2023
GridArt 20230619 134220807

BUXAR: बिहार में गर्मी और लू का कहर जारी है। खासकर बक्सर में गर्मी और लू ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। यहां पिता का अंतिन संस्कार करने गए दो बेटे हीट स्ट्रोक की चपेट में आ गए, जिससे एक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। एक ही दिन बाप-बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

दरअसल, भोजपुर के दीघा गांव निवासी राजनाथ सिंह की लू लगने से मौत हो गई थी। रविवार को परिवार के लोग दिवंगत राजनाथ सिंह के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए बक्सर पहुंचे थे। मृतक के दो बेटे भी दाह संस्कार में शामिल हुए थे, जहां दोनों हिट स्ट्रोक के शिकार हो गए। दाह संस्कार के दौरान दोनों बेहोश होकर गिर गए।

जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने विनय कुमार को मृत घोषित कर दिया जबकि नीरज कुमार का इलाज जारी है और फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों के मुताबिक मरीज को जब अस्पताल में भर्ती कराया गया था उस वक्त उसे 108 डिग्री बुखार था हालांकि अब पहले से स्थिति ठीक है।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *