गैस सिलेंडर लदे ट्रक और ऑटो की जोरदार टक्कर

GridArt 20230612 130925655

शिवहर में गैस सिलेंडर लदे ट्रक और ऑटो की जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में ऑटो सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना पिपराही थाना क्षेत्र के बाबा भुवनेश्वर नाथ धाम के पास की है।

घायलों में सुंदरगमा निवासी लक्ष्मण पासवान (55), महादेवी (40), बिंदा पासवान (40), मोहारी निवासी छेदी पटेल (60), कहतरवा निवासी 12 वर्षीय गोलू कुमार, गुड़िया देवी (45) कुअमा निवासी भोला योझा, बीरबल पासवान शामिल हैं। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया हा, जहां उनका इलाज किया गया।

ड्राइवर भोला ओझा ने बताया कि वह कुअमा से धनकौल होते हुए पैसेंजर लेकर शिवहर आ रहा था। आने के क्रम में देकुली धर्मपुर बाबा भुवनेश्वर धाम के पास गैस से लगा ट्रक में पीछे से आने के क्रम में तेजी से टक्कर मार दिया। घटना की सूचना मिलते ही पिपराही थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।